ETV Bharat / state

मुंगेर: तेज रफ्तार ट्रक ने ली बच्ची की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम - Villagers jammed road

मुंगेर में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बच्ची की जान ले ली. हवेली खड़गपुर के चांदवली में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर आने जाने वाले वाहनों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 9:06 PM IST

मुंगेर: हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के चांदवाली स्थान के पास दोपहर 2 बजे जमुई की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बच्ची को बुरी तरह रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. साथ ही आने जाने वाले वाहनों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने की तोड़फोड़
ग्रामीणों ने की तोड़फोड़

ये भी पढ़ें- मुंगेर: महीनों से अधूरा पड़ा सड़क का निर्माण, जर्जर सड़क पर चलना भी मुश्किल

12 वर्षीय बच्ची की मौत
मृतक के चाचा दिनेश मुर्मू ने बताया कि हम लोग हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के छोटी मधुबन दरियापुर के निवासी है. 12 वर्षीय सोनी कुमार चांदवाली के पास घर का सामान लेने ऑटो पर सवार होकर आई थी. जैसे ही वह ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी, तभी जमुई की ओर से गिट्टी लदा एक ट्रक तेजी से बच्ची को रौंदते हुए भाग खड़ा हुआ. बच्ची ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया.

पुलिस ने समझाकर खुलवाया जाम
पुलिस ने समझाकर खुलवाया जाम

ये भी पढ़ें- मुंगेर: सहायक सुरक्षा आयुक्त ने की बैठक, कहा-ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं

लोगों ने वाहनों में की तोड़फोड़
आक्रोशित ग्रामीणों ने चांदवली स्थान के पास सड़क को जाम कर दिया. साथ ही सड़क पर आने जाने वाले वाहनों के साथ तोड़फोड़ करने लगे. लगभग 3 घंटे सड़क जाम रहा. जिससे खड़कपुर जमुई मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. इस दौरान लगभग 1 दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की गई. स्थानीय पुलिस और बुद्धिजीवियों की मदद से जाम को हटाया गया. वहीं, हवेली खरगपुर पुलिस ने बताया कि श्यामपुर ओ पी के पास ट्रक को बरामद कर लिया गया है, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया.

मुंगेर: हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के चांदवाली स्थान के पास दोपहर 2 बजे जमुई की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बच्ची को बुरी तरह रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. साथ ही आने जाने वाले वाहनों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने की तोड़फोड़
ग्रामीणों ने की तोड़फोड़

ये भी पढ़ें- मुंगेर: महीनों से अधूरा पड़ा सड़क का निर्माण, जर्जर सड़क पर चलना भी मुश्किल

12 वर्षीय बच्ची की मौत
मृतक के चाचा दिनेश मुर्मू ने बताया कि हम लोग हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के छोटी मधुबन दरियापुर के निवासी है. 12 वर्षीय सोनी कुमार चांदवाली के पास घर का सामान लेने ऑटो पर सवार होकर आई थी. जैसे ही वह ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी, तभी जमुई की ओर से गिट्टी लदा एक ट्रक तेजी से बच्ची को रौंदते हुए भाग खड़ा हुआ. बच्ची ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया.

पुलिस ने समझाकर खुलवाया जाम
पुलिस ने समझाकर खुलवाया जाम

ये भी पढ़ें- मुंगेर: सहायक सुरक्षा आयुक्त ने की बैठक, कहा-ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं

लोगों ने वाहनों में की तोड़फोड़
आक्रोशित ग्रामीणों ने चांदवली स्थान के पास सड़क को जाम कर दिया. साथ ही सड़क पर आने जाने वाले वाहनों के साथ तोड़फोड़ करने लगे. लगभग 3 घंटे सड़क जाम रहा. जिससे खड़कपुर जमुई मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. इस दौरान लगभग 1 दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की गई. स्थानीय पुलिस और बुद्धिजीवियों की मदद से जाम को हटाया गया. वहीं, हवेली खरगपुर पुलिस ने बताया कि श्यामपुर ओ पी के पास ट्रक को बरामद कर लिया गया है, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.