मुंगेर: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या जिले में 4 पहुंच गई है. कोरोना से चौथी मौत कोतवाली थाना क्षेत्र की एक 50 साल की महिला की हुई है. सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने इसकी पुष्टि की.
सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बीते 10 जुलाई को इस महिला की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. वहीं, महिला की स्थिति बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर किया गया. इलाज के दौरान 12 जुलाई को उनकी मौत हो गई. वहीं, 14 जुलाई की देर शाम उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
महिला की मौत के बाद उनका पति भी संक्रमित
बताया जा रहा है कि महिला की मौत के बाद मेडिकल टीम ने उसके पति जो कि स्वर्ण व्यवसायी हैं, उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया. वहीं, उसके पति की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें गंभीर स्थिति में मंगलवार की देर शाम भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. सीएस ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज है, लेकिन सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
लोगों में दहशत
जिले में कोरोना से चौथी मौत के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, जिला प्रशासन कोरोना मरीज की मौत के बाद भी उदासीन है. कोरोना मरीज के एरिया को सील नहीं किया गया है. जुबली बेल मोहल्ला में मृतक महिला के घर के आसपास के लोग कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना से काफी सहमे हुए हैं.
कोरोना से इन लोगों की हो चुकी है मौत
बता दे कोरोना से जिले में 22 मार्च को चोरंबा निवासी एक युवक की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. 5 जुलाई को कटघर निवासी आयुक्त कार्यालय के कर्मी की मौत के बाद 8 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. 10 जुलाई को गुलजार पोखर निवासी 55 साल के अधेड़ की मौत के बाद 13 जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, 12 जुलाई को जुबली बेल निवासी 50 साल महिला की मौत के बाद 14 जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.