ETV Bharat / state

Munger News : मुंगेर के जमालपुर स्टेशन पर उतरी उर्वरक की पहली खैप, सरकारी दर पर मिलेगा यूरिया बैग - Bihar news

Urea Supply in Munger: मुंगेर के जमालपुर स्टेशन पर उर्वरक की पहली रैक पहुंचने से किसानों के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान देखने को मिली. किसानों का कहना है कि अब उन्हें अपनी फसलों में यूरिया डालने के लिए ना तो ज्यादा दाम देना पड़ेगा और न ही यूरिया का इंतजार करना पड़ेगा.

Urea Supply in Munger
मुंगेर के जमालपुर स्टेशन पर उतरी उर्वरक की पहली खैप
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 5:42 PM IST

मुंगेर: जिले के हजारों किसानों का चेहरा अब खिलेंगे. किसानों को अपनी फसलों में यूरिया डालने के लिए न तो ज्यादा दाम चुकानी पड़ेंगी और न ही यूरिया का इंतजार में फसल का नुकसान उठाना पड़ेगा. मुंगेर जिला के जमालपुर स्टेशन पर उर्वरक की पहली रैक पहुंच गया है. मुंगेर में ही किसानों को सरकारी दर पर उर्वरक मुहैया करा दी जाएंगी. उक्त बाते मुंगेर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर ने मंगलवार को कहीं. वे जमालपुर की साइडिंग यार्ड में एचयूआरएल कंपनी की पहली रैक का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

"जिलावासियों को पहले यूरिया की खरीदारी के लिए नौगछिया, जमुई और बेगुसराय जाना होता था. वहां से यूरिया बैग को यहां लाने में समय लग जाता था. इसके अलावा अतिरिक्त भाड़ा भी देना पड़ता था. लेकिन अब केंद्र सरकार और बिहार सरकार के संयुक्त निर्देश पर जमालपुर स्टेशन के साइडिंग यार्ड को उर्वरक रेल रैक प्वाइंटर बनाया जा रहा है." - ब्रज किशोर, कृषि पदाधिकारी, मुंगेर.

मुंगेर को मिला 16 हजार 200 बैग यूरिया: उन्होंने कहा कि पहली रैक में करीब 27 हजार यूरिया बैग है. इसमें लखीसराय के लिए 11 हजार बैग और मुंगेर के लिए करीब 16 हजार 200 बैग लाया गया है. अब प्रत्येक माह रैक आएगी और यूरिया की खपत की जाएगी. वैसे मुंगेर जिला में करीब 11 हजार मैट्रिक टन की खपत है. वहीं तीन हजार के करीब डीएपी की खपत है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के मानसून सत्र में ही बिहार विधानसभा में मुंगेर जिला के किसानों की इस आधारभूत समस्या के निदान के लिए सदन में प्रश्न उठाए थे. जिसपर सितंबर माह में ही केंद्र सरकार ने जमालपुर स्टेशन पर उर्वरक रैक प्वाइंट बनाने का हरी झंडी दे दी थी.

एक बैग की किमत 266 रूपए: गौरतलब है कि मुंगेर जिला में खरीफ फसल के लिए 14,513 मिट्रिक टन एवं रवि फसल के लिए 25,927 मिट्रिक टन यानि कुल 40,440 मिट्रिक टन उर्वरक जिला के किसानों द्वारा फसलों में प्रयोग किया जाता है. अब प्रत्येक माह रैक आने से निश्चित ही किसानों को न सिर्फ समय का बचत होगा, बल्कि एक बैग की किमत 266 रूपये होते हैं. जमालपुर विधायक डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने जमालपुर में पहली बार आयी उर्वरक की रैक पर खुशी जाहिर की है. साथ ही जिलाभर के किसानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब किसानों को उर्वरक की खरीदारी के लिए लखीसराय, जमुई और नौगछिया सहित अन्य जिला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसे भी पढ़े- Araria News: पुलिस ने तस्करी के 105 बोरी यूरिया खाद को किया जब्त

मुंगेर: जिले के हजारों किसानों का चेहरा अब खिलेंगे. किसानों को अपनी फसलों में यूरिया डालने के लिए न तो ज्यादा दाम चुकानी पड़ेंगी और न ही यूरिया का इंतजार में फसल का नुकसान उठाना पड़ेगा. मुंगेर जिला के जमालपुर स्टेशन पर उर्वरक की पहली रैक पहुंच गया है. मुंगेर में ही किसानों को सरकारी दर पर उर्वरक मुहैया करा दी जाएंगी. उक्त बाते मुंगेर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर ने मंगलवार को कहीं. वे जमालपुर की साइडिंग यार्ड में एचयूआरएल कंपनी की पहली रैक का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

"जिलावासियों को पहले यूरिया की खरीदारी के लिए नौगछिया, जमुई और बेगुसराय जाना होता था. वहां से यूरिया बैग को यहां लाने में समय लग जाता था. इसके अलावा अतिरिक्त भाड़ा भी देना पड़ता था. लेकिन अब केंद्र सरकार और बिहार सरकार के संयुक्त निर्देश पर जमालपुर स्टेशन के साइडिंग यार्ड को उर्वरक रेल रैक प्वाइंटर बनाया जा रहा है." - ब्रज किशोर, कृषि पदाधिकारी, मुंगेर.

मुंगेर को मिला 16 हजार 200 बैग यूरिया: उन्होंने कहा कि पहली रैक में करीब 27 हजार यूरिया बैग है. इसमें लखीसराय के लिए 11 हजार बैग और मुंगेर के लिए करीब 16 हजार 200 बैग लाया गया है. अब प्रत्येक माह रैक आएगी और यूरिया की खपत की जाएगी. वैसे मुंगेर जिला में करीब 11 हजार मैट्रिक टन की खपत है. वहीं तीन हजार के करीब डीएपी की खपत है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के मानसून सत्र में ही बिहार विधानसभा में मुंगेर जिला के किसानों की इस आधारभूत समस्या के निदान के लिए सदन में प्रश्न उठाए थे. जिसपर सितंबर माह में ही केंद्र सरकार ने जमालपुर स्टेशन पर उर्वरक रैक प्वाइंट बनाने का हरी झंडी दे दी थी.

एक बैग की किमत 266 रूपए: गौरतलब है कि मुंगेर जिला में खरीफ फसल के लिए 14,513 मिट्रिक टन एवं रवि फसल के लिए 25,927 मिट्रिक टन यानि कुल 40,440 मिट्रिक टन उर्वरक जिला के किसानों द्वारा फसलों में प्रयोग किया जाता है. अब प्रत्येक माह रैक आने से निश्चित ही किसानों को न सिर्फ समय का बचत होगा, बल्कि एक बैग की किमत 266 रूपये होते हैं. जमालपुर विधायक डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने जमालपुर में पहली बार आयी उर्वरक की रैक पर खुशी जाहिर की है. साथ ही जिलाभर के किसानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब किसानों को उर्वरक की खरीदारी के लिए लखीसराय, जमुई और नौगछिया सहित अन्य जिला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसे भी पढ़े- Araria News: पुलिस ने तस्करी के 105 बोरी यूरिया खाद को किया जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.