मुंगेर: बिहार के मुंगेर में आग लगने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे तीन लोग झुलस गए हैं. लगभग आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई. घटना जिले के श्री कृष्ण सेतु एनएच-333 बी एप्रोच पथ पर चंडिका स्थान के समीप की है, जहां सड़क किनारे झोपड़ीनुमा चाय दुकान में चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर जाने के कारण घटना घटी.
मुंगेर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट: देखते ही देखते चाय दुकान में लगी आग तुरंत ही आसपास के दुकानों में फैल गई और उससे सटे झोपड़ीनुमा 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान दुकान में रखा 1 और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. आगलगी की घटना में चाय दुकानदार राजकुमार पासवान और उसके दो पुत्र 15 वर्षीय विष्णु कुमार और 13 वर्षीय अंकुश कुमार आग में घिर जाने के कारण झुलस गए.
आधा दर्जन दुकानें जलकर राख: स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग में घिरे तीनों लोगों को आग से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं अगलगी की सूचना पर करीब आधा घंटा के बाद अग्निशमन विभाग का 3 दमकल पहुंचा और दमकल कर्मियों के सहयोग से कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी में राज कुमार पासवान की 2 चाय नाश्ता की दुकान, बबलू साव और मनोज यादव की 2-2 झोपड़ीनुमा चाय नाश्ता की दुकान जल कर राख हो गई.
"एनएच 333बी के किनारे चंडिका स्थान के समीप चाय दुकानदार चाय बना रहा था, तभी गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिससे आग फैल गई. दुकान में ही उसके दोनों बेटे विष्णु और अंकुश भी थे. तीनों को काफी मशक्कत के बाद आग से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया."- सुमित, स्थानीय दुकानदार
पढ़ें: वैशाली में एक झोपड़ीनुमा घर सहित चार भूषाकार जलकर राख, आग की चपेट में आए 100 से अधिक बोरी अनाज