ETV Bharat / state

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डॉक्टरों की अपील- इस बीमारी का भी नहीं बना है वैक्सीन, बचाव ही है इलाज - dengue day

जून से अक्टूबर तक डेंगू फैलने के आसार रहते हैं. सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने बताया डेंगू मच्छर के काटने से होता है. यह जानलेवा घातक बीमारी है. हम लोगों को घर में जमा पानी नहीं रखना चाहिए. डेंगू के मच्छर का लारवा जमा पानी में पनपता है.

4545
4545
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:17 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:00 PM IST

मुंगेर: आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस है. डेंगू के प्रति जागरुकता के लिए प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 16 मई को ये दिवस मनाया जाता है. कोरोना संक्रमण काल में हमें डेंगू से भी सावधान रहना जरूरी है. इस बीमारी की वैक्सीन भी अब तक नहीं बनी है. इसलिए इसे कोरोना से कम नहीं आंका जा सकता. डेंगू से बचाव ही इलाज है.

प्रत्येक वर्ष मानसून प्रवेश करने के बाद यह बीमारी फैल जाती है. पिछले साल डेंगू ने कहर बरपाया था, लेकिन जिला प्रशासन इस वर्ष भी लापरवाह है.

पेश है एक रिपोर्ट

नगर निगम के द्वारा भी समय पर ना तो फागिंग मशीन से धुआं किया जाता है, ना ही साफ-सफाई की व्यवस्था सही रह पाती है. डॉक्टर लोगों से अपील भी करते हैं कि घर में जमा पानी नहीं रहने दें. एसी कूलर का पानी समय-समय पर बदलते रहें यह घातक जानलेवा बीमारी है. मुंगेर में भी डेंगू का खतरा कम नहीं है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 7 साल में मुंगेर जिले में 78 मरीजों की संख्या थी. पिछले वर्ष 2019 में 26 लोग डेंगू पॉजिटिव मिले थे. वहीं डेंगू से 5 लोगों की जान चली गई थी.

2
अस्पताल में मरीज को देखती डॉक्टर

मुंगेर में कहर बरपा चुका है डेंगू
पिछले वर्ष 2019 में 5 लोगों की जान गई थी. 24 अक्टूबर 2019 को माधोपुर मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय मुस्कान, 26 अक्टूबर माधोपुर के ही डब्लू किशोर, 29 अक्टूबर जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार आर्य समाज रोड के रामेश्वर दास के पुत्र सुशील कुमार, 30 अक्टूबर जमालपुर के बद्दी पारा निवासी अमरचंद मालाकार की 20 वर्षीय पुत्री दीपाली कुमारी, 7 नवंबर 2019 युवा जिला अध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राइन की भाभी गुल्फ़सा की मौत डेंगू से हुई थी.

सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि डेंगू के रोकथाम को लेकर सभी आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं. आम जनों को भी इस आवश्यक सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि डेंगू ना फैले इसके लिए लोग जागरूक रहें. घरों में जमा पानी को हटाते रहे. घर के आसपास पानी जमने ना दें. कूलर के पानी को समय-समय पर बदलते रहें. जमे हुए पानी में ही डेंगू के मच्छर मादा एडीज पनपते हैं. ऐसा कर लोग इससे बच सकते हैं.

1
सदर अस्पताल मुंगेर
पिछले 7 साल में डेंगू मरीजों की संख्यावर्ष मरीज मिले2013 242014 002015 252016 032017 002018 002019 25कैसे करें बचाव साफ या गंदा किसी भी तरह के पानी को जमा नहीं होने दें. कूलर के पानी को प्रतिदिन बदलें. उसमें मिट्टी का तेल डाल दें. पानी की टंकी का ढक्कन हमेशा बंद रखें. खिड़की को जाली या शीशे से बंद कर रखें. दरवाजा बंद रखें. जिससे मच्छर अंदर ना आ सकें. मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें. घर के अंदर रखे एक्वेरियम, फूल के कृत्रिम गुलदस्ते आदि में भी हर हफ्ते पानी बदलते रहें.

मुंगेर: आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस है. डेंगू के प्रति जागरुकता के लिए प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 16 मई को ये दिवस मनाया जाता है. कोरोना संक्रमण काल में हमें डेंगू से भी सावधान रहना जरूरी है. इस बीमारी की वैक्सीन भी अब तक नहीं बनी है. इसलिए इसे कोरोना से कम नहीं आंका जा सकता. डेंगू से बचाव ही इलाज है.

प्रत्येक वर्ष मानसून प्रवेश करने के बाद यह बीमारी फैल जाती है. पिछले साल डेंगू ने कहर बरपाया था, लेकिन जिला प्रशासन इस वर्ष भी लापरवाह है.

पेश है एक रिपोर्ट

नगर निगम के द्वारा भी समय पर ना तो फागिंग मशीन से धुआं किया जाता है, ना ही साफ-सफाई की व्यवस्था सही रह पाती है. डॉक्टर लोगों से अपील भी करते हैं कि घर में जमा पानी नहीं रहने दें. एसी कूलर का पानी समय-समय पर बदलते रहें यह घातक जानलेवा बीमारी है. मुंगेर में भी डेंगू का खतरा कम नहीं है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 7 साल में मुंगेर जिले में 78 मरीजों की संख्या थी. पिछले वर्ष 2019 में 26 लोग डेंगू पॉजिटिव मिले थे. वहीं डेंगू से 5 लोगों की जान चली गई थी.

2
अस्पताल में मरीज को देखती डॉक्टर

मुंगेर में कहर बरपा चुका है डेंगू
पिछले वर्ष 2019 में 5 लोगों की जान गई थी. 24 अक्टूबर 2019 को माधोपुर मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय मुस्कान, 26 अक्टूबर माधोपुर के ही डब्लू किशोर, 29 अक्टूबर जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार आर्य समाज रोड के रामेश्वर दास के पुत्र सुशील कुमार, 30 अक्टूबर जमालपुर के बद्दी पारा निवासी अमरचंद मालाकार की 20 वर्षीय पुत्री दीपाली कुमारी, 7 नवंबर 2019 युवा जिला अध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राइन की भाभी गुल्फ़सा की मौत डेंगू से हुई थी.

सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि डेंगू के रोकथाम को लेकर सभी आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं. आम जनों को भी इस आवश्यक सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि डेंगू ना फैले इसके लिए लोग जागरूक रहें. घरों में जमा पानी को हटाते रहे. घर के आसपास पानी जमने ना दें. कूलर के पानी को समय-समय पर बदलते रहें. जमे हुए पानी में ही डेंगू के मच्छर मादा एडीज पनपते हैं. ऐसा कर लोग इससे बच सकते हैं.

1
सदर अस्पताल मुंगेर
पिछले 7 साल में डेंगू मरीजों की संख्यावर्ष मरीज मिले2013 242014 002015 252016 032017 002018 002019 25कैसे करें बचाव साफ या गंदा किसी भी तरह के पानी को जमा नहीं होने दें. कूलर के पानी को प्रतिदिन बदलें. उसमें मिट्टी का तेल डाल दें. पानी की टंकी का ढक्कन हमेशा बंद रखें. खिड़की को जाली या शीशे से बंद कर रखें. दरवाजा बंद रखें. जिससे मच्छर अंदर ना आ सकें. मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें. घर के अंदर रखे एक्वेरियम, फूल के कृत्रिम गुलदस्ते आदि में भी हर हफ्ते पानी बदलते रहें.
Last Updated : May 19, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.