मुंगेर: प्रवासी मजदूर को रोजगार मुहैया कराए जाने को लेकर बुधवार को डीएम राजेश मीणा की अध्यक्षता में संग्रहालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीएम राजेश मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाहर से आए प्रवासी बंधुओं को अब बिहार में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा. जिससे पलायन की संभावनाओं को कमतर किया जा सके.
लघु उद्योग का सेटअप
डीएम राजेश मीणा ने कहा कि इस दिशा में सभी विभाग अपने निर्माण कार्य में उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे. बैठक में उद्योग विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक 6 हजार 646 लोगों की आवश्यकता को इंट्री किया गया है. नौवागढ़ी में रेडीमेड गारमेंट और पूरब सराय में बढ़ई गिरी सूक्ष्म और लघु उद्योग का सेटअप करने की योजना है. डीडीसी ने बताया कि अब तक 841 प्रवासियों को जॉब कार्ड निर्गत किया गया है.
डेटाबेस तैयार करने का निर्देश
डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मजदूरों का डेटाबेस उपलब्ध कराने और श्रम विभाग से सभी प्रवासी मजदूरों का अनिवार्य रूप से निबंधन कराने का निर्देश दिया है. सभी श्रमिकों का डेटाबेस तैयार कर कैंप मोड में निबंधन कर लगातार मीटिंग और काउंसेलिंग करते हुए प्रवासियों को सभी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया है.