मुंगेर: जिले में संग्रहालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले साल बाढ़ प्रभावित सभी गांवों की सूची तैयार की जाए. साथ ही सभी जरूरी सामान को उपलब्ध करवा ली जाए. इसके साथ ही सभी अंचल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाकर पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था कराई जाए.
बाढ़ को लेकर बैठक का आयोजन
संग्रहालय सभागार में आयोजित इस बैठक में डीएम राजेश मीणा ने बताया कि जिले में 48,000 परिवार बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं. इसके लिए सभी तैयारी पहले ही कर ली जाए. पंचायत और गांव स्तर तक सरकारी और निजी नाव, जनरेटर, पॉलीथिन, मोमबत्ती, चूड़ा, गुड़ और खाली सीमेंट की बोरियों की सूची बना ली जाए. गंगा नदी के किनारे बसे दियारा इलाके में चौकीदार और होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति कर निगरानी कराई जाए.
लोगों को किया जाए जागरूक
इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में होर्डिंग और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार किया जाए. साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित स्थल को लेकर मेडिकल टीम का गठन कर उसे तैयार रहने के आदेश दें. वहीं, सभी जरूरी दवाओं का स्टॉक तैयार कर ली जाए. इस बैठक में एडीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी संजय कुमार, सीएस पुरुषोत्तम कुमार, आपदा प्रभारी श्री रतन, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीआरओ दिनेश कुमार सभी अनुमंडल के एसडीओ, सभी बीडीओ और सीओ उपस्थित थे.