ETV Bharat / state

मुंगेर में अब नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत, 24 जुलाई को डिप्टी सीएम करेंगे प्लांट का शुभारंभ - बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का मुंगेर दौरा

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के मुंगेर दौरे की तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया जा चुका है. शनिवार को उद्घाटन किया जाएगा.

मुंगेर में ऑक्सीजन का उद्घाटन
मुंगेर में ऑक्सीजन का उद्घाटन
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 8:20 AM IST

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले (Munger) में अब ऑक्सीजन की किल्लत दूर होने वाली है. आईटीसी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) एक माह के अंदर तैयार कर दिया गया है. इसे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद शनिवार को शुभारंभ करेंगे. करोड़ों की लागत से निर्मित इस प्लांट को विगत माह में कार्य के लिए रेडी मोड में कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : सरकार गिराने के दावे पर बोले डिप्टी सीएम- सुर्खियों में रहने के लिए विपक्षी नेता करते हैं ऐसी बयानबाजी

उपमुख्यमंत्री के उद्घाटन के पहले जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 100 बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु पाइप लाइन का भी निरीक्षण किया. सिविल सर्जन को उप मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सारी आवश्यक तैयारी करने के लिये निर्देश दिये गये हैं. उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य विभाग को प्लांट आईटीसी द्वारा हैंडओवर कर दिया जायेगा. उनके मास्टर ट्रेनर ने कई लोगों को तकनीकी प्रशिक्षण दे रखा है जो प्लांट को ऑपरेट करेगा.

इसे भी पढ़ें : ITC ने 22 दिनों में बना दिया ऑक्सीजन प्लांट, सरकार के दावे हुए फेल

'जिले में आईटीसी के सहयोग से स्थानीय डेडिकेटेड कोविड सेंटर जीएनएम परिसर में ऑक्सीजन आपूर्ति के 2 प्लांट लगाये गए हैं, जिसमें 100 बेड होंगे. इन दोंनो संयत्रों से 500 एलपीएम (लीक्वीड प्रति मिनट) ऑक्सीजन आपूर्ति की जाएगी. 350 एवं 150 एलपीएम क्षमता के अलग अलग 2 ऑक्सीजन आपूर्ति प्लांट है. शनिवार को उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद इस प्लांट का शुभारंभ करने पहुंचेंगे'. :- नवीन कुमार, जिलाधिकारी

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले (Munger) में अब ऑक्सीजन की किल्लत दूर होने वाली है. आईटीसी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) एक माह के अंदर तैयार कर दिया गया है. इसे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद शनिवार को शुभारंभ करेंगे. करोड़ों की लागत से निर्मित इस प्लांट को विगत माह में कार्य के लिए रेडी मोड में कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : सरकार गिराने के दावे पर बोले डिप्टी सीएम- सुर्खियों में रहने के लिए विपक्षी नेता करते हैं ऐसी बयानबाजी

उपमुख्यमंत्री के उद्घाटन के पहले जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 100 बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु पाइप लाइन का भी निरीक्षण किया. सिविल सर्जन को उप मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सारी आवश्यक तैयारी करने के लिये निर्देश दिये गये हैं. उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य विभाग को प्लांट आईटीसी द्वारा हैंडओवर कर दिया जायेगा. उनके मास्टर ट्रेनर ने कई लोगों को तकनीकी प्रशिक्षण दे रखा है जो प्लांट को ऑपरेट करेगा.

इसे भी पढ़ें : ITC ने 22 दिनों में बना दिया ऑक्सीजन प्लांट, सरकार के दावे हुए फेल

'जिले में आईटीसी के सहयोग से स्थानीय डेडिकेटेड कोविड सेंटर जीएनएम परिसर में ऑक्सीजन आपूर्ति के 2 प्लांट लगाये गए हैं, जिसमें 100 बेड होंगे. इन दोंनो संयत्रों से 500 एलपीएम (लीक्वीड प्रति मिनट) ऑक्सीजन आपूर्ति की जाएगी. 350 एवं 150 एलपीएम क्षमता के अलग अलग 2 ऑक्सीजन आपूर्ति प्लांट है. शनिवार को उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद इस प्लांट का शुभारंभ करने पहुंचेंगे'. :- नवीन कुमार, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.