ETV Bharat / state

मुंगेर नाव हादसा: लापता किशोर का शव बरामद, 1 की तलाश जारी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह घाट के पास रविवार की रात 8:00 बजे बरनैया नाव गंगा में डूब गई थी. घटना के संबंध में बताया गया था कि तारापुर दियारा एवं भेलवा दियारा से किसान और मजदूर खेती बारी कर अपने अनाज कटनी कर नाव पर सवार होकर लौट रहे थे. तभी बरदह घाट के पहले, बीच गंगा में ही नाव में पानी भरने लगा. बहुत लोगों को मौके पर बचाया गया लेकिन इस हादसे में 2 लोग लापता थे.

MUNGER
15 वर्षीय साजिद का शव बरामद
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 1:23 PM IST

मुंगेर: रविवार बरदह घाट पर नाव दुर्घटना में लापता 15 वर्षीय साजिद का शव बरामद किया गया है. गोताखोरों ने दियारा के गंडक नदी से शव को निकाला. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.

ये भी पढ़ें...बिहार पुलिस की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की रेप के बाद हत्या, तीन दिन बाद मिला शव

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रविवार की देर शाम बरदह घाट में नाव दुर्घटना हुई थी. जिसमें दो लोग डूब गए. गोताखोरों ने 15 वर्षीय मोहम्मद साजिद पिता मोहम्मद शमीम वरदह के रहने वाले का शव बूढ़ी गंडक नदी के दियारा से बरामद किया है. वहींं, 15 वर्षीय मोहम्मद साजिद के शव बरामद होने से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें...रोहतास में सोन नदी में डूबे चार किशोरों का शव बरामद, 20 घंटे से चल रही थी तलाश

'हम लोग लगातार 48 घंटे से डूबे लोगों की खोजबीन कर रहे थे. अभी मंगलवार की सुबह हमने गंगा में तैरते हुए शव को निकाला है. जिसे परिजनों द्वारा पहचान किया गया है'.- जितेंद्र साहनी, गोताखोर

ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुर: युवक का सिर कटा शव बरामद, पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाना चुनौती

रविवार को देर रात हुई थी नाव दुर्घटना
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह घाट के पास रविवार की रात 8:00 बजे बरनैया नाव गंगा में डूब गई थी. घटना के संबंध में बताया गया था कि तारापुर दियारा एवं भेलवा दियारा से किसान और मजदूर खेती बारी कर अपने अनाज कटनी कर नाव पर सवार होकर लौट रहे थे. तभी बरदह घाट के पहले, बीच गंगा में ही नाव में पानी भरने लगा जिससे नाव डूब गई. नाव में दो ट्रैक्टर और 200 क्विंटल अनाज भी गंगा में डूब गया. नाव पर 80 लोग सवार थे. जिसमें लगभग सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए. 2 बच्चे लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही थी.

'लगातार 36 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. गोताखोरों द्वारा लगातार गंगा और गंडक नदी में गस्ती कर और डीप ड्राइविंग कर गंगा के तलहटी में भी हताहत लोगों की खोजबीन जारी थी. उसी दौरान बुढ़वा दियारा गंगा एवं गंडक नदी के मुहाने पर पानी में तैरती हुई लाश बरामद की गई. जिसे गोताखोर जितेंद्र साहनी ने स्पीड बोट पर रखकर घाट लाया. मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान मोहम्मद साजिद के रूप में कर लिया है'.-खगेश चंद्र झा, एसडीओ

'मेरा 15 वर्षीय पुत्र अनाज लाने दियारा गया था और नाव दुर्घटना में ही गंगा में डूब गया था. आज मेरे बेटा का शव बरामद हुआ है. हम लोग काफी दुखी हैं'. -मोहम्मद शमीम, मृतक के पिता

मुंगेर: रविवार बरदह घाट पर नाव दुर्घटना में लापता 15 वर्षीय साजिद का शव बरामद किया गया है. गोताखोरों ने दियारा के गंडक नदी से शव को निकाला. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.

ये भी पढ़ें...बिहार पुलिस की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की रेप के बाद हत्या, तीन दिन बाद मिला शव

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रविवार की देर शाम बरदह घाट में नाव दुर्घटना हुई थी. जिसमें दो लोग डूब गए. गोताखोरों ने 15 वर्षीय मोहम्मद साजिद पिता मोहम्मद शमीम वरदह के रहने वाले का शव बूढ़ी गंडक नदी के दियारा से बरामद किया है. वहींं, 15 वर्षीय मोहम्मद साजिद के शव बरामद होने से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें...रोहतास में सोन नदी में डूबे चार किशोरों का शव बरामद, 20 घंटे से चल रही थी तलाश

'हम लोग लगातार 48 घंटे से डूबे लोगों की खोजबीन कर रहे थे. अभी मंगलवार की सुबह हमने गंगा में तैरते हुए शव को निकाला है. जिसे परिजनों द्वारा पहचान किया गया है'.- जितेंद्र साहनी, गोताखोर

ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुर: युवक का सिर कटा शव बरामद, पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाना चुनौती

रविवार को देर रात हुई थी नाव दुर्घटना
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह घाट के पास रविवार की रात 8:00 बजे बरनैया नाव गंगा में डूब गई थी. घटना के संबंध में बताया गया था कि तारापुर दियारा एवं भेलवा दियारा से किसान और मजदूर खेती बारी कर अपने अनाज कटनी कर नाव पर सवार होकर लौट रहे थे. तभी बरदह घाट के पहले, बीच गंगा में ही नाव में पानी भरने लगा जिससे नाव डूब गई. नाव में दो ट्रैक्टर और 200 क्विंटल अनाज भी गंगा में डूब गया. नाव पर 80 लोग सवार थे. जिसमें लगभग सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए. 2 बच्चे लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही थी.

'लगातार 36 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. गोताखोरों द्वारा लगातार गंगा और गंडक नदी में गस्ती कर और डीप ड्राइविंग कर गंगा के तलहटी में भी हताहत लोगों की खोजबीन जारी थी. उसी दौरान बुढ़वा दियारा गंगा एवं गंडक नदी के मुहाने पर पानी में तैरती हुई लाश बरामद की गई. जिसे गोताखोर जितेंद्र साहनी ने स्पीड बोट पर रखकर घाट लाया. मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान मोहम्मद साजिद के रूप में कर लिया है'.-खगेश चंद्र झा, एसडीओ

'मेरा 15 वर्षीय पुत्र अनाज लाने दियारा गया था और नाव दुर्घटना में ही गंगा में डूब गया था. आज मेरे बेटा का शव बरामद हुआ है. हम लोग काफी दुखी हैं'. -मोहम्मद शमीम, मृतक के पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.