मुंगेर: जदयू विधायक मेवालाल चौधरी के घर गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे में विधायक की पत्नी सह पूर्व विधायक नीता चौधरी घायल हो गई. देर रात हुए इस हादसे के बाद उन्हें भागलपुर के मायागंज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
मुंगेर के कमरगंज निवासी तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी के घर सोमवार देर रात करीब पौने 12 बजे गैस रिसाव के बाद सिलेंडर फट गया. इस हादसे में लगी आग के बाद नीता बुरी तरह झुलस गईं. वहीं, पत्नी को बचाने गए जदयू विधायक मेवालाल चौधरी भी झुलस गए हैं.
सीएम ने जाना हालचाल
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टेलीफोन से जख्मी विधायक मेवालाल एवं उनकी पत्नी का हालचाल लिया है.
- ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, समेत पांच विधायक पीएमसीएच पहुंचे.
- नीता चौधरी कि स्थिति गंभीर है, चिकित्सकों के मुताबिक 90% बर्न हुआ है. दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है.