मुंगेर: बिहार के मुंगेर के टेटिया बंबर थानान्तर्गत टेटिया गांव के खेत में 2 जून की रात हुई 26 वर्षीय मनीष कुमार की हत्या के मामले का उद्भेदन हो गया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जमीन में गाड़कर रखा गया हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल, मृतक का मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों में टेटिया बंबर थाना अंतर्गत टेटिया गांव निवासी जितेन्द्र कुमार उर्फ पलटू और तारापुर खैराडाह निवासी जुलूस कुमार उर्फ जुलेश शामिल है. जुलेश को पुलिस ने भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-Munger Murder: मुंगेर में किसान के बेटे की हत्या, रंगदारी में फसल का हिस्सा नहीं देने पर मारी गोली
पड़ोसी की पत्नी से अवैध संबंध: गौरतलब हो कि मनीष की हत्या पड़ोसी की पत्नी से अवैध संबंध के कारण हुई थी. पड़ोसी ने ही मनीष की हत्या की सुपारी पास के जितेन्द्र कुमार उर्फ पलटू को दी थी. इसके एवज में जितेन्द्र को 40 हजार रुपए एडवांस मिला था, जबकि प्रति माह 5 हजार रुपए देने की बात हुई थी. मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने हत्या मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से 2 देसी पिस्तौल, मैगजीन और 5 कारतूस जिसे अपराधियों ने जमीन के अंदर गाड़ दिया था उसे बरामद कर लिया गया है. इस मामले में साजिशकर्ता पड़ोसी जो सीआईएसएफ का जवान है और एक अन्य आरोपी की संलिप्तता सामने आई है दोनों आरोपी फरार हैं.
"पकड़े गए अपराधियों के पास से 2 देसी पिस्तौल, मैगजीन और 5 कारतूस जिसे अपराधियों ने जमीन के अंदर गाड़ दिया था उसे बरामद कर लिया गया है. इस मामले में साजिशकर्ता पड़ोसी जो सीआईएसएफ का जवान है और एक अन्य आरोपी की संलिप्तता सामने आई है दोनों आरोपी फरार हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."-जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी, पुलिस अधीक्षक
पड़ोस के युवक ने की हत्या: एसपी ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दर्ज प्राथमिकी में जिन 2 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था जांच में वे दोनों निर्दोष निकले हैं. इसके बाद पुलिस की जांच में पड़ोस के युवक जितेन्द्र उर्फ पलटू की भूमिका संदिग्ध लगी और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर मनीष की हत्या की बात कबूल की. इसके पश्चात जितेन्द्र के दोस्त जुलूस कुमार उर्फ जुलेश को भागलपुर से गिरफ्तार किया गया. जुलेश ने पूछताछ में हत्या में भागीदारी की बात कबूल करते हुए बताया कि हत्या के बाद प्रयुक्त हथियार सहित अन्य सामान वहीं जमीन के नीचे गाड़ दिया है.
"मृतक के पिता द्वारा दर्ज प्राथमिकी में जिन 2 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था जांच में वे दोनों निर्दोष निकले हैं. इसके बाद पुलिस की जांच में पड़ोस के युवक जितेन्द्र उर्फ पलटू की भूमिका संदिग्ध लगी और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर मनीष की हत्या की बात कबूल की. इसके पश्चात जितेन्द्र के दोस्त जुलूस कुमार उर्फ जुलेश को भागलपुर से गिरफ्तार किया गया."-एसपी
काफी दिनों से चल रहा था अवैध संबंध: मनीष कुमार का पड़ोस के ही सीआईएसएफ जवान की पत्नी से काफी दिनों से अवैध संबंध था. उक्त जवान ने मनीष को यह सब हरकत करने के लिए काफी समझाया था लेकिन मनीष की कारगुजारी में कोई बदलाव नहीं होता देख बीते नवंबर माह में छठ पर्व के समय ही जवान ने मनीष के हत्या की योजना बनाई. और पड़ोस के जितेन्द्र कुमार उर्फ पलटू को मनीष के हत्या की सुपारी देते हुए 40 हजार रुपए एडवांस में दे दिया. पलटू को यह भी आश्वस्त किया गया कि मनीष की मौत के बाद उसे हर माह 5 हजार रुपए दिया जाएगा.
गांव की कई महिलाओं से था अवैध संबंध: इसके बाद जितेन्द्र ने तारापुर खैराडाह निवासी जुलूस उर्फ जुलेश से संपर्क कर हत्या की रणनीति बनाई. वहीं बीते 2 जून की रात जितेन्द्र पड़ोसी मनीष को बुलाकर खेत की ओर ले गया जहां शराब पिलाई उसके बाद गोलीमार कर मनीष की हत्या कर दी. मनीष को 3 गोली मारी गई थी. मामले में एसपी ने बताया कि पकड़ाए दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनुसंधान में यह बात भी सामने आई है कि मृतक का अवैध संबंध गांव की कई अन्य महिलाओं के साथ भी था. मृतक मनीष जूता चप्पल का दुकान चलाता था साथ ही मनी ट्रांसफर का भी कारोबार करता था.