मुंगेर: कृषि कानून के विरोध में भाकपा एवं समाजवादी पार्टी सहित कई दलों व संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार 20 वें दिन जारी है. बिहार में किसानों के आंदोलन को समाजवादी पार्टी एवं भाकपा का पूरा सहयोग मिल रहा है.
किसान बिल के विरोध में विरोध मार्च
जिला समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव एवं भाकपा के जिला सचिव दिलीप कुमार के नेतृत्व में मुंगेर रेलवे स्टेशन से सैकड़ों की संख्या में भाकपा एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर बैनर लेकर किसान बिल के विरोध में विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च मुंगेर रेलवे स्टेशन से होकर शहर के प्रमुख चौक चौराहे होते हुए निकली.
"नरेंद्र मोदी इस्तीफा दो" के लगे नारे
आक्रोश पूर्ण विरोध मार्च में भाकपा, सपा के कार्यकर्ताओं के साथ ही कई ट्रेड यूनियन राजनीतिक संगठन ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन भी प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शनकारी नरेंद्र मोदी इस्तीफा दो, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करो, कृषि को उद्योग का दर्जा दो. केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शहीद स्मारक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.
"केंद्र सरकार ने चंद कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए काला कृषि कानून लागू कर देश के किसानों का कमर तोड़ने का काम किया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है. इस नए कानून से किसान अपने ही जमीन पर बंधुआ मजदूर बनेंगे और पूंजीपति महाजन इनका शोषण करेंगे. -दिलीप कुमार, कामरेड
"भाजपा की सरकार देश के चंद पूंजीपतियों के हाथों बिक गई है.जिसके विरोध में तमाम जनवादी संगठनों के साथ समाजवादी पार्टी सड़क पर है. हमारा उद्देश्य ऐसे पूंजीपति सरकार को उखाड़ फेंकने का है जो किसान मजदूर विरोधी है". -पप्पू यादव, सपा जिला अध्यक्ष
"जहां 1 लीटर पानी 20 से ₹25 लीटर में बिक रहा है. वहीं धान, गेहूं का मूल्य किसानों को 10 से ₹15 मिलता है. यह देश के लिए दुर्भाग्य है. अगर मोदी सरकार किसानों के खिलाफ पारित कृषि बिल को वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में आंदोलन और उग्र होगा''. मोहम्मद मोहिउद्दीन, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेता लखन कुमार, ट्रेड यूनियन के नेता चांदसी पासवान, युगल किशोर यादव, सी पी आई के पूर्व जिला मंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद, किसान नेता विजय रजक, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के संजीवन कुमार, भाकपा अंचल मंत्री धरहरा शमशुल हक, मुरारी प्रसाद सपा प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर, रंजीत यादव, अमर शक्ति, मनोज क्रांति, सुरेश यादव, कुमार प्रभाकर ,देवेन यादव, गौरव यादव ,राम बहादुर चौधरी, भीम यादव आदि ने भी संबोधित किया.