ETV Bharat / state

Corona Crisis in Bihar: सात फेरों पर लगा कोरोना का ग्रहण, कैंसिल होने लगी शादियों की बुकिंग

तीसरी लहर ने शादी समारोह पर संकट खड़ा कर दिया (Corona Crisis in Bihar) है. शादियों के कैंसिल होने से एक बड़ा तबका परेशान है. बैंड बाजा बारात से जुड़े व्यवसाय वाले चिंतित हैं. 14 जनवरी से शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है लेकिन शादियों की बुकिंग कैंसिल होती जा रही है. पढ़ें रिपोर्ट

शादी विवाह पर कोरोना का संकट
शादी विवाह पर कोरोना का संकट
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 10:50 PM IST

मुंगेर: संक्रांति के बाद विवाह का मुहूर्त शुरू हो जाएगा, लेकिन शादी समारोह पर कोरोना का संकट (Corona Crisis On Wedding Ceremony) मंडराने लगा है. इन सबके बीच एक बार फिर बैंड-बाजा और बारात के व्यवसाय पर मुसीबतों का ग्रहण लग गया है. बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू (Night curfew till January 21 in Bihar) लगा दिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 4526 नए मरीज मिले, पटना बना हॉटस्पॉट

नाइट कर्फ्यू और कोरोना से ज्यादातर शादियां टलने लगीं हैं. शादी विवाह में 50 बाराती से ज्यादा शामिल नहीं होने का प्रतिबंध है. ऐसे में बिहार में शादी समारोह, विवाह भवन, होटल, गेस्ट हाउस, हलवाई, टेंट व्यवसायी, फूल सजावट, बैंड बाजा, वाहन, ब्यूटीशियन आदि की 50 प्रतिशत बुकिंग आर्डर कैंसिल हो चुके हैं. लोग अब शादी को टालना मुनासिब समझ रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.



मुंगेर जिले के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अविनाश शास्त्री ने बताया कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी को मकर सक्रांति में होने पर शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है. 14 जनवरी से खरमास खत्म होते ही लोग शुभ कार्य कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि शादी विवाह की तारीख यूं तो 2022 में 70 से अधिक दिन है, लेकिन जनवरी-फरवरी में अधिक शुभ लग्न की तिथियां हैं. उन्होंने माना कि कोरोना के कारण भी लोग शुभ मुहूर्त रहने के कारण भी शादी विवाह की तिथियां टाल रहे हैं.



इन तिथियों में है शुभ लग्न

  • जनवरी में 21,22,23,24,25,27,28
  • फरवरी में 7, 9 ,10 ,11 ,14, 15, 16 ,17, 20, 21, 22, 27, 28
  • मार्च में 4 और 9 की तिथि शुभ हैं

नया गांव के जोगेश्वर मंडल ने कहा कि हमारे भतीजे की शादी 18 जनवरी को थी. 21जनवरी तक बिहार में नाइट कर्फ्यू लगा है. इसलिए अभी शादी को टाल दिए हैं. किस तिथि में शादी होगी यह कह नहीं सकते. बुकिंग वगैरह कैंसिल करा दिए. परिवार में सभी तैयारी पूरी कर ली गई थीं. कोरोना ने खुशियों पर पहरा लगा दिया.

क्या कहते हैं मैरिज हॉल संचालक?
उर्वशी राज पैलेस, मंगल बाजार के संचालक राजू मंडल ने बताया कि जनवरी एवं फरवरी में 10 से अधिक बुकिंग थी. अभी तक 6 बुकिंग रद्द हो गई है. जबकि 3 बुकिंग का अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है. लोग बता रहे हैं कि शायद तिथि आगे बढ़ानी होगी. क्योंकि, 50 से अधिक लोगों की इंट्री नहीं है तो वह शादी कैसे करेंगे? उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू तथा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोग शादी विवाह की तिथियां आगे बढ़ा रहे हैं.



बैंड बाजा बारात वालों का दर्द
बैंड बाजा शादियों की शान होती है. जब शादी कैंसिल होगी तो इस व्यवसाय से जुड़े लोगों का काफी नुकसान होगा. बैंड बाजा के व्यवसाय से जुड़े मोहम्मद कामों ने बताया कि जनवरी में तीन बुकिंग थी. तीनों कैंसिल हो गई है. आगे कब होगी यह कोई नहीं बता रहा? हम लोग कोरोना की मार से परेशान हैं. उम्मीद थी की शादी के सीजन में कमाकर घर का खर्च चलाएंगे. लेकिन लगातार तीसरे वर्ष हम लोगों पर ये मुसीबत आई है. हम लोगों का धंधा चौपट हो गया है.



मुंगेर शहर के एक डिजिटल स्टूडियो संचालक अमित कुमार ने बताया कि जनवरी एवं फरवरी में 8 बुकिंग थी लेकिन चार ने कैंसिल करा दिया है. ये सभी शादी की डेट कैंसिल कर चुके हैं. उनका व्यापार भी मंदा हो गया है. इस वर्ष लगन अच्छी है लेकिन कमाई चौपट हो रही है.

फूल व्यवसाय भी चौपट
सिटी फ्लावर्स के संचालक लक्ष्मी कुमार ने बताया कि शादी विवाह में वो फूल सजाने का काम करते हैं. पिछले 3 साल से कोरोना के कारण शादी विवाह प्रभावित हो रहा है. इस वर्ष जनवरी में चार बुकिंग कर रखी थी. अब दो बुकिंग कैंसिल हो गई है. नए फूल और डिजाइन लाया था, वह भी बेकार हो गए.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: संक्रांति के बाद विवाह का मुहूर्त शुरू हो जाएगा, लेकिन शादी समारोह पर कोरोना का संकट (Corona Crisis On Wedding Ceremony) मंडराने लगा है. इन सबके बीच एक बार फिर बैंड-बाजा और बारात के व्यवसाय पर मुसीबतों का ग्रहण लग गया है. बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू (Night curfew till January 21 in Bihar) लगा दिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 4526 नए मरीज मिले, पटना बना हॉटस्पॉट

नाइट कर्फ्यू और कोरोना से ज्यादातर शादियां टलने लगीं हैं. शादी विवाह में 50 बाराती से ज्यादा शामिल नहीं होने का प्रतिबंध है. ऐसे में बिहार में शादी समारोह, विवाह भवन, होटल, गेस्ट हाउस, हलवाई, टेंट व्यवसायी, फूल सजावट, बैंड बाजा, वाहन, ब्यूटीशियन आदि की 50 प्रतिशत बुकिंग आर्डर कैंसिल हो चुके हैं. लोग अब शादी को टालना मुनासिब समझ रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.



मुंगेर जिले के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अविनाश शास्त्री ने बताया कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी को मकर सक्रांति में होने पर शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है. 14 जनवरी से खरमास खत्म होते ही लोग शुभ कार्य कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि शादी विवाह की तारीख यूं तो 2022 में 70 से अधिक दिन है, लेकिन जनवरी-फरवरी में अधिक शुभ लग्न की तिथियां हैं. उन्होंने माना कि कोरोना के कारण भी लोग शुभ मुहूर्त रहने के कारण भी शादी विवाह की तिथियां टाल रहे हैं.



इन तिथियों में है शुभ लग्न

  • जनवरी में 21,22,23,24,25,27,28
  • फरवरी में 7, 9 ,10 ,11 ,14, 15, 16 ,17, 20, 21, 22, 27, 28
  • मार्च में 4 और 9 की तिथि शुभ हैं

नया गांव के जोगेश्वर मंडल ने कहा कि हमारे भतीजे की शादी 18 जनवरी को थी. 21जनवरी तक बिहार में नाइट कर्फ्यू लगा है. इसलिए अभी शादी को टाल दिए हैं. किस तिथि में शादी होगी यह कह नहीं सकते. बुकिंग वगैरह कैंसिल करा दिए. परिवार में सभी तैयारी पूरी कर ली गई थीं. कोरोना ने खुशियों पर पहरा लगा दिया.

क्या कहते हैं मैरिज हॉल संचालक?
उर्वशी राज पैलेस, मंगल बाजार के संचालक राजू मंडल ने बताया कि जनवरी एवं फरवरी में 10 से अधिक बुकिंग थी. अभी तक 6 बुकिंग रद्द हो गई है. जबकि 3 बुकिंग का अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है. लोग बता रहे हैं कि शायद तिथि आगे बढ़ानी होगी. क्योंकि, 50 से अधिक लोगों की इंट्री नहीं है तो वह शादी कैसे करेंगे? उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू तथा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोग शादी विवाह की तिथियां आगे बढ़ा रहे हैं.



बैंड बाजा बारात वालों का दर्द
बैंड बाजा शादियों की शान होती है. जब शादी कैंसिल होगी तो इस व्यवसाय से जुड़े लोगों का काफी नुकसान होगा. बैंड बाजा के व्यवसाय से जुड़े मोहम्मद कामों ने बताया कि जनवरी में तीन बुकिंग थी. तीनों कैंसिल हो गई है. आगे कब होगी यह कोई नहीं बता रहा? हम लोग कोरोना की मार से परेशान हैं. उम्मीद थी की शादी के सीजन में कमाकर घर का खर्च चलाएंगे. लेकिन लगातार तीसरे वर्ष हम लोगों पर ये मुसीबत आई है. हम लोगों का धंधा चौपट हो गया है.



मुंगेर शहर के एक डिजिटल स्टूडियो संचालक अमित कुमार ने बताया कि जनवरी एवं फरवरी में 8 बुकिंग थी लेकिन चार ने कैंसिल करा दिया है. ये सभी शादी की डेट कैंसिल कर चुके हैं. उनका व्यापार भी मंदा हो गया है. इस वर्ष लगन अच्छी है लेकिन कमाई चौपट हो रही है.

फूल व्यवसाय भी चौपट
सिटी फ्लावर्स के संचालक लक्ष्मी कुमार ने बताया कि शादी विवाह में वो फूल सजाने का काम करते हैं. पिछले 3 साल से कोरोना के कारण शादी विवाह प्रभावित हो रहा है. इस वर्ष जनवरी में चार बुकिंग कर रखी थी. अब दो बुकिंग कैंसिल हो गई है. नए फूल और डिजाइन लाया था, वह भी बेकार हो गए.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.