ETV Bharat / state

मानसून की दस्तक के बाद भी नहीं जगा नगर निगम, कई इलाकों में नाला निर्माण का काम अधूरा - construction of drain is incomplete

विभागीय उदासीनता के कारण मुंगेर नगर निगम क्षेत्र की सड़कें मानसून में तब्दील होनी तय है. बारिश का मौसम आ चुका है, लेकिन अब तक नाला निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

नाला निर्माण का काम अधूरा
नाला निर्माण का काम अधूरा
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:37 PM IST

मुंगेर: इस साल की बारिश में अगर यहां की सड़कें झील में तब्दील हो जाएं या शहर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति हो जाए तो ज्यादा आश्चर्य की बात नहीं होगी. सरकार के लगातार निर्देश के बावजूद गर निगम और आरसीडी विभाग सचेत नहीं हुआ. नतीजतन, कई इलाकों में चल रहा नाला निर्माण कार्य अब तक अधर में लटका हुआ है.

स्थानीय लोगों की मानें तो विभाग की ओर से नालों के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है. जल निकासी के लिए आउटलेट तक नहीं बनाए गए हैं. जिस कारण हल्की बारिश होने पर सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. आवागमन में भी काफी परेशानी होती है.

munger
कई इलाकों में नाला निर्माण का काम अधूरा

घरों में घुस जाता है नालों का पानी
बारिश के दिनों में हालात इस कदर खराब हो जाते हैं कि कई इलाके में बरसात का पानी लोगों के घर में प्रवेश कर जाता है. नगर निगम और आरसीडी विभाग इसके लिए एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ते नजर आते हैं. लेकिन, खामियाजा तो आमजनों को भुगतना पड़ता है.

munger
बारिश के कारण झील में तब्दील हुईं सड़कें

60 करोड़ की लागत से हो रहा सड़क और नाला निर्माण
मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के लगभग 17 किलोमीटर सड़क और दोनों किनारों पर पक्के नाला निर्माण का कार्य पथ निर्माण विभाग और आरसीडी विभाग की ओर से कराया जा रहा है. जिसमें कुल 60 करोड़ का खर्च होना है. बरसात के पहले यह कार्य समाप्त हो जाना था. लेकिन, मानसून का आगमन हो गया है और काम अधूरा है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

इन इलाकों में होती है भारी परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्की बारिश के बाद मंगल बाजार, दशभुजी स्थान, दो नंबर गुमटी, तीन नंबर गुमटी, पूरब सराय, किला क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो जाती हैं. यातायात पूरी तरह से ठप हो जाता है. जिस कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है. आलम यह हो जाता है कि सड़कों से पानी निकलने में घंटों समय लगता है.

munger
मुंगेर नगर निगम

कार्य मे बरती जा रही लापरवाही
नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी के लिए बड़े पैमाने पर नालों का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. नगर निगम के आयुक्त श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सभी नाले अंग्रेजों के जमाने के हैं. उस समय आबादी के अनुसार नालों का निर्माण किया गया था. मौजूदा समय में जो नाले बनाए जा रहे हैं, वह कई जगह साइज में छोटे हैं. जबकि अंग्रेजों के समय के बाद अब तक आबादी कई गुना बढ़ चुकी है. आबादी के अनुसार नाला का साइज बड़ा होना चाहिए, तभी अधिक बारिश होने के बाद भी पानी निकल सकता है.

munger
नहीं हुई नालों की सफाई

पानी निकलने के लिए नहीं है आउटलेट
बता दें कि सभी जगहों पर 2 फीट ऊंची सड़क क किनारे चारों ओर से नाले का निर्माण कर दिया गया है. बरसात का पानी नालों में गिर सके इसके लिए हर 2 फीट पर सड़क के समतल नालों के दीवार में एक 6 इंच का छेद होना चाहिए. इस आउटलेट से ही बाहर का पानी नाले में प्रवेश करता है, जिसे ना तो इंजीनियर बनवा पाया ना तो संवेदक ने बनाया है. हालात यह है कि अब हल्की बारिश होने पर भी पानी सड़कों पर ही जमा रहता है.

कार्यपालक अभियंता का तर्क
वहीं, आरसीडी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार का कहना है कि सभी निर्माण कार्य पूरे किए जा चुके हैं. जलजमाव की समस्या नहीं है. थोड़े बहुत छूटे हुए कार्य हैं, उसे भी एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, मुंगेर नगर निगम के आयुक्त श्रीकांत शास्त्री ने भी स्वीकार किया है आउटलेट सभी जगह नहीं बने हैं. जिसके कारण बाहर का जल निकासी नाले में नहीं हो पाएगी. अभी भी दर्जनों इलाके में नाले का निर्माण कार्य अधूरा है. बारिश के समय में जलजमाव हो सकती है. इस संबंध में उन्होंने आरसीडी के अभियंता को लिखित और मौखिक कार्य पूरा करने के लिए कई बार पत्र लिखकर भेजा है. लेकिन, कोई समाधान नहीं निकल सका है.

मुंगेर: इस साल की बारिश में अगर यहां की सड़कें झील में तब्दील हो जाएं या शहर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति हो जाए तो ज्यादा आश्चर्य की बात नहीं होगी. सरकार के लगातार निर्देश के बावजूद गर निगम और आरसीडी विभाग सचेत नहीं हुआ. नतीजतन, कई इलाकों में चल रहा नाला निर्माण कार्य अब तक अधर में लटका हुआ है.

स्थानीय लोगों की मानें तो विभाग की ओर से नालों के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है. जल निकासी के लिए आउटलेट तक नहीं बनाए गए हैं. जिस कारण हल्की बारिश होने पर सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. आवागमन में भी काफी परेशानी होती है.

munger
कई इलाकों में नाला निर्माण का काम अधूरा

घरों में घुस जाता है नालों का पानी
बारिश के दिनों में हालात इस कदर खराब हो जाते हैं कि कई इलाके में बरसात का पानी लोगों के घर में प्रवेश कर जाता है. नगर निगम और आरसीडी विभाग इसके लिए एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ते नजर आते हैं. लेकिन, खामियाजा तो आमजनों को भुगतना पड़ता है.

munger
बारिश के कारण झील में तब्दील हुईं सड़कें

60 करोड़ की लागत से हो रहा सड़क और नाला निर्माण
मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के लगभग 17 किलोमीटर सड़क और दोनों किनारों पर पक्के नाला निर्माण का कार्य पथ निर्माण विभाग और आरसीडी विभाग की ओर से कराया जा रहा है. जिसमें कुल 60 करोड़ का खर्च होना है. बरसात के पहले यह कार्य समाप्त हो जाना था. लेकिन, मानसून का आगमन हो गया है और काम अधूरा है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

इन इलाकों में होती है भारी परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्की बारिश के बाद मंगल बाजार, दशभुजी स्थान, दो नंबर गुमटी, तीन नंबर गुमटी, पूरब सराय, किला क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो जाती हैं. यातायात पूरी तरह से ठप हो जाता है. जिस कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है. आलम यह हो जाता है कि सड़कों से पानी निकलने में घंटों समय लगता है.

munger
मुंगेर नगर निगम

कार्य मे बरती जा रही लापरवाही
नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी के लिए बड़े पैमाने पर नालों का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. नगर निगम के आयुक्त श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सभी नाले अंग्रेजों के जमाने के हैं. उस समय आबादी के अनुसार नालों का निर्माण किया गया था. मौजूदा समय में जो नाले बनाए जा रहे हैं, वह कई जगह साइज में छोटे हैं. जबकि अंग्रेजों के समय के बाद अब तक आबादी कई गुना बढ़ चुकी है. आबादी के अनुसार नाला का साइज बड़ा होना चाहिए, तभी अधिक बारिश होने के बाद भी पानी निकल सकता है.

munger
नहीं हुई नालों की सफाई

पानी निकलने के लिए नहीं है आउटलेट
बता दें कि सभी जगहों पर 2 फीट ऊंची सड़क क किनारे चारों ओर से नाले का निर्माण कर दिया गया है. बरसात का पानी नालों में गिर सके इसके लिए हर 2 फीट पर सड़क के समतल नालों के दीवार में एक 6 इंच का छेद होना चाहिए. इस आउटलेट से ही बाहर का पानी नाले में प्रवेश करता है, जिसे ना तो इंजीनियर बनवा पाया ना तो संवेदक ने बनाया है. हालात यह है कि अब हल्की बारिश होने पर भी पानी सड़कों पर ही जमा रहता है.

कार्यपालक अभियंता का तर्क
वहीं, आरसीडी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार का कहना है कि सभी निर्माण कार्य पूरे किए जा चुके हैं. जलजमाव की समस्या नहीं है. थोड़े बहुत छूटे हुए कार्य हैं, उसे भी एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, मुंगेर नगर निगम के आयुक्त श्रीकांत शास्त्री ने भी स्वीकार किया है आउटलेट सभी जगह नहीं बने हैं. जिसके कारण बाहर का जल निकासी नाले में नहीं हो पाएगी. अभी भी दर्जनों इलाके में नाले का निर्माण कार्य अधूरा है. बारिश के समय में जलजमाव हो सकती है. इस संबंध में उन्होंने आरसीडी के अभियंता को लिखित और मौखिक कार्य पूरा करने के लिए कई बार पत्र लिखकर भेजा है. लेकिन, कोई समाधान नहीं निकल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.