ETV Bharat / state

मुंगेर में कांग्रेस का प्रदर्शन, नेताओं ने कहा- जब-जब देश में बीजेपी की सरकार आई, सिर्फ महंगाई लाई' - महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन (Protest Against Inflation and Unemployment) के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब-जब देश में बीजेपी की सरकार आई है, सिर्फ महंगाई ही लाई है.

मुंगेर में कांग्रेस का प्रदर्शन
मुंगेर में कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 8:23 PM IST

मुंगेर: शनिवार को बिहार के मुंगेर में कांग्रेस का प्रदर्शन (Congress Protest in Munger ) देखने को मिला. जहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन (Protest Against Inflation and Unemployment) किया. नेताओं ने कहा कि जब-जब देश में बीजेपी की सरकार आई है, सिर्फ महंगाई ही लाई है.

ये भी पढ़ें: महंगाई के खिलाफ पटना में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, केंद्र को कोसा

मुंगेर जिला अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह की अगुवाई में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थों में अप्रत्याशित वृद्धि और खाद्य पदार्थों की कीमत में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया. पदयात्रा का संचालन जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर ने किया. पदयात्रा में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने अपने हाथों में पार्टी का झंडा और नारे लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे.

यह पदयात्रा जमालपुर श्री मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण से निकलकर अवंतिका रोड, शनि मंदिर, बराट चौक, सदर बाजार, सदर फाड़ी, जनता मोड़, भारत माता चौक, कारखाना गेट नंबर-6, सटेशन रोड, जुबली वेल चौक, रेलवे बड़ी पुल, नगर परिषद कार्यालय, नयागांव होते हुए आशिकपुर चौक पर आकर समाप्त हुई.

ये भी पढ़ें: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, नेताओं ने कहा- 'कोमा में चली गई देश की अर्थव्यवस्था'

पदयात्रा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि लगातार बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग, व्यवसायी वर्ग और किसान परेशान हैं. जब-जब देश में बीजेपी की सरकार आई है, सिर्फ महंगाई ही लाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में महंगाई बेलगाम हो गई है. बेरोजगारी भी चरम सीमा पर पहुंच गई है. केंद्र और प्रदेश सरकार महंगाई रोकने और युवाओं को रोजगार देने में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. आने वाले समय में एनडीए को इसका खामियाजा जरूर भुगतना पड़ेगा, क्योंकि लोगों में काफी नाराजगी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: शनिवार को बिहार के मुंगेर में कांग्रेस का प्रदर्शन (Congress Protest in Munger ) देखने को मिला. जहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन (Protest Against Inflation and Unemployment) किया. नेताओं ने कहा कि जब-जब देश में बीजेपी की सरकार आई है, सिर्फ महंगाई ही लाई है.

ये भी पढ़ें: महंगाई के खिलाफ पटना में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, केंद्र को कोसा

मुंगेर जिला अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह की अगुवाई में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थों में अप्रत्याशित वृद्धि और खाद्य पदार्थों की कीमत में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया. पदयात्रा का संचालन जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर ने किया. पदयात्रा में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने अपने हाथों में पार्टी का झंडा और नारे लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे.

यह पदयात्रा जमालपुर श्री मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण से निकलकर अवंतिका रोड, शनि मंदिर, बराट चौक, सदर बाजार, सदर फाड़ी, जनता मोड़, भारत माता चौक, कारखाना गेट नंबर-6, सटेशन रोड, जुबली वेल चौक, रेलवे बड़ी पुल, नगर परिषद कार्यालय, नयागांव होते हुए आशिकपुर चौक पर आकर समाप्त हुई.

ये भी पढ़ें: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, नेताओं ने कहा- 'कोमा में चली गई देश की अर्थव्यवस्था'

पदयात्रा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि लगातार बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग, व्यवसायी वर्ग और किसान परेशान हैं. जब-जब देश में बीजेपी की सरकार आई है, सिर्फ महंगाई ही लाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में महंगाई बेलगाम हो गई है. बेरोजगारी भी चरम सीमा पर पहुंच गई है. केंद्र और प्रदेश सरकार महंगाई रोकने और युवाओं को रोजगार देने में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. आने वाले समय में एनडीए को इसका खामियाजा जरूर भुगतना पड़ेगा, क्योंकि लोगों में काफी नाराजगी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.