मुंगेर: बिहार की दो विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (Tarapur Assembly By-election) में राजनीतिक दलों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) तारापुर के ईदगाह मैदान में रैली की. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और राबड़ी देवी के शासनकाल की याद दिलायी और कहा कि उन 15 सालों में बिहार में जंगलराज था. वहीं, सीएम ने एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह (NDA Candidate Rajiv Kumar Singh) को जनता से जिताने की अपील की.
ये भी पढ़ें- ऐसी क्या मजबूरी है, जिससे बीमार लालू यादव को उपचुनाव के प्रचार में उतरना पड़ा ?
जदयू के उम्मीदवार को जिताने की अपील करते हुए सीएम ने एनडीए सरकार के कामों को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पहली बार 2005 में महिलाओ को आरक्षण दिलाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तारापुर में लालू-राबड़ी शासन पर जमकर बरसे. उन्होंने लोगों को 2005 के ‘पति-पत्नी के राज’ की याद दिलाई. उन्होंने सवाल दागा कि आपलोग पति-पत्नी के राज को भूल गए क्या?
इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी और मंत्री सम्राट चौधरी की प्रशंसा भी की और लोगों से कहा कि वोट मांगने वाले विरोधियों से सवाल पूछिए और उनसे हिसाब लीजिए. कुछ लोगों के लिए परिवार ही सबकुछ है. नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह के लिए वोट मांगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी तंज कसा तथा अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारापुर में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मेवालाल चौधरी को भी याद किया. इलाज के लिए सरकार की ओर से की गई मदद की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजीव कुमार केवल जेडीयू के प्रत्याशी नहीं हैं, वे एनडीए के प्रत्याशी हैं. उन्होंने अपने पुराने अंदाज में बरसते हुए कहा कि पति-पत्नी के राज में क्या मिला बिहार को. कुछ लोगों के लिए परिवार ही सबकुछ है. आरजेडी के लिए सिर्फ परिवार मायने रखता है. हमारे लिए तो पूरा बिहार एक परिवार है. उन्होंने कहा कि जनता मालिक है, उन्हें वोट देने का अधिकार है.
इस दौरान उन्होंने कहा साइकिल योजना और पोशाक योजना की लोगों को याद दिलाई और कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है. सोशल मीडिया पर पुरानी चीजों को नहीं दिखाया जाता है. कई अनाप-शनाप चीजें दिखा दी जाती हैं. 2005 से जब हमें काम करने का मौका मिला, हमने कितना काम किया, आप उसे उठा कर देख लीजिए. हमने समाज के हर तबके लिए उत्थान का काम किया.
पंचायत और नगर निकाय के चुनाव में हमलोगों ने महिलाओं को 50 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया. महिलाओं को 50 प्रतिशत रिजर्वेशन देने के मामले में बिहार पहला राज्य बना. महिलाओं के लिए हमने बेहतर काम किया. पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति सबके लिए काम किया. हमारी सरकार ने पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया. नगर निकाय में यह लागू किया. यह देश के लेवल पर पहली बार बिहार में लागू हुआ.
ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान में नीतीश ने गिनाए काम, कहा- 'दरभंगा एम्स और एयरपोर्ट के साथ दिया महिलाओं को आरक्षण'