मुंगेर: तारापुर (Tarapur Assembly By-Election) के प्रभावती हाईस्कूल में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरह से स्वर्गीय मेवालाल चौधरी को आप लोगों ने विजयी बनाया था, वैसे ही इस बार भी और ज्यादा मतों से पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनायेगा. इस दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और लालू-राबड़ी शासनकाल पर जमकर हमला किया.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव बाद ताश के पत्ते की तरह गिर जाएगी नीतीश सरकार: मनोज झा
सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. 2005 से ही सरकार काम कर रही है. लोगों की एक एक समस्या पर ध्यान दिया जा रहा है. इस दौरान सीएम ने लालू राज पर तंज भी कसा और कहा कि कल क्या हुआ था भूलिएगा मत. हम दावा नहीं करते कि जितना बोले थे, सब काम हो गया लेकिन काम हुआ है. हमारी सरकार ने महिलाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया है. हम जनता की समस्याओं के बारे में सोचते हैं.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी का तंज: '32 साल के लड़के के सामने नीतीश कुमार ने पूरा कैबिनेट उतार दिया है...'
इस दौरान उन्होंने साइकिल योजना और पोशाक योजना की लोगों को याद दिलाई और कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है. सोशल मीडिया पर पुरानी चीजों को नहीं दिखाया जाता है. कई अनाप-शनाप चीजें दिखा दी जाती हैं. 2005 से जब हमें काम करने का मौका मिला, हमने कितना काम किया, आप उसे उठा कर देख लीजिए. हमने समाज के हर तबके लिए उत्थान का काम किया.
यह भी पढ़ें- हमारे लिए पूरा बिहार परिवार, उनके लिए परिवार ही बिहार- CM नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि पोशाक की योजना हमारी सरकार ने शुरू की. साइकिला योजना शुरू करने से लड़कियां शिक्षित हुईं. लड़कियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचने लगी. आज स्थिति बदल गई है. अब लड़कियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंच रही हैं. पहले की सरकार में यह कभी नहीं हुआ था. पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों की संख्या लड़कों से भी ज्यादा थी.
सीएम ने कहा 'हमें काम करने का मौका जनता ने दिया तो हमने काम करके दिखाया है. उसपर नजर रखिए, पुरानी बातों को भूलिएगा नहीं. पंचायत या निकाय चुनाव हो पहले महिलाओं की भागीदारी नहीं होती थी. पहले की सरकार ने किसको आरक्षण दिया सभी जानते हैं. महिलाओं के लिए हमारी सरकार ने काम किया है. हमने कानून बनाया. देश में पहली बार इस राज्य में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण किया गया.'
सीएम ने कहा 'पंचायत और नगर निकाय के चुनाव में हमलोगों ने महिलाओं को 50 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया. महिलाओं को 50 प्रतिशत रिजर्वेशन देने के मामले में बिहार पहला राज्य बना. महिलाओं के लिए हमने बेहतर काम किया. पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति सबके लिए काम किया. हमारी सरकार ने पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया. नगर निकाय में यह लागू किया. यह देश के लेवल पर पहली बार बिहार में लागू हुआ.
सीएम बोले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ों के साथ ही हमने सबके लिए काम किया. संग्रामपुर में आने का आज मौका मिला यहां प्रखंड में किसान भवन बनाया गया, पावर सब स्टेशन, 50 सब स्टेशन बनाया गया है. एक एक काम किया जा रहा है. हमलोगों ने तय कर लिया है कि हर घर नल का जल पहुंचाएंगे. लेकिन पहले कभी यहां पानी नहीं मिलता था. पहले पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा होने से लोगों को क्या हाल था, सभी को पता है. हमने उस समस्या को दूर करने का भी बीड़ा उठाया था, और दूर किया भी.
तारापुर में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए सीएम ने कहा कि हर क्षेत्र में काम हो रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र में अब सिर्फ चार वार्ड बचे हैं, जहां नल का जल पहुंचाने का काम चल रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र में एक एक काम किया है. सोशल मीडिया में क्या चल रहा है समझना मुश्किल है. अब हर खेत में सिंचाई का पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. एनडीए के उम्मीदवार को विजयी बनाये ताकि और ज्यादा क्षेत्र का विकास हो सके.