ETV Bharat / state

मुंगेर में CM नीतीश ने किया सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण, कहा- 'क्षेत्र में और विकास करना ही हमारा लक्ष्य' - etv bihar

सीएम नीतीश कुमार ने तारापुर में एनडीए कार्यकर्ताओं को जीत के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने कई सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण (CM Nitish inspected irrigation projects) किया. उन्होंने कहा कि वो 15 फरवरी को एक बार फिर तारापुर आएंगे. पढ़ें रिपोर्ट..

मुंगेर में सीएम नीतीश
मुंगेर में सीएम नीतीश
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 9:32 PM IST

मुंगेर: मुंगेर में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Munger) सिंचाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए तारापुर विधानसभा के संग्रामपुर प्रखंड और तारापुर प्रखंड पहुंचे. हालांकि, इस दौरान कार्यक्रम में कई बदलाव किए गए थे. सबसे पहले सीएम को खडगपुर प्रखंड के चानकण डैम पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों से कार्यक्रम में बदलाव हुआ और यहां उनका आना रद्द हो गया. जिसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से संग्रामपुर प्रखंड के कटियारी पहुंचे. यहां उन्होंने 1965 में बने महानय बीयर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना का निरीक्षण करने मुंगेर पहुंचे CM

निरीक्षण के बाद सीएम नीतीश सड़क मार्ग से तारापुर पहुंचे. जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिंचाई अवर प्रमंडल के आईबी पहुंचे. जहां कुछ देर विश्राम कर आईबी के ठीक सामने लगाये गए टेंट में कार्यकर्ताओं से मिलें और क्षेत्र की समस्या की जानकारी ली. जिसके बाद तारापुर के ऐतिहासिक थाना भवन का निरीक्षण करते हुए शहीद स्मारक भवन पहुंचकर शहीदों के स्तूप पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सम्राट चौधरी और विधायक राजीव कुमार सिंह के अलावा कई प्रधान सचिव और वरीय अधिकारी मौजूद थे.

देखें वीडियो

तारापुर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद समारोह में कार्यकर्ताओं ने अपने मन की बात सीएम और अन्य मंत्रियों के अलावा अधिकारियों के समक्ष रखी. कार्यकर्ताओं ने सीएम को अवगत कराते हुए क्षेत्र की कई समस्याओं को बताया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि कैसे तारापुर में खाद की कमी है, स्कूल और अस्पताल की स्थिति में और सुधार होना है. कज टेटियाबम्बर और हवेली खडगपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था उतनी सुदृढ़ नहीं है. महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में एक भी स्टेडियम नहीं है, जिसके कारण कई खेल प्रतिभा अपना दम तोड़ रही हैं.

संवाद सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं की बात को ध्यानपूर्वक सुना और सुनने के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनावी दौरे के दौरान मैंने वादा किया था कि कार्यकर्ताओं से मिलने आऊंगा. इस कारण मुझे आना पड़ा. आप सभी ने चुनाव के दौरान काफी बेहतरीन कार्य किया जिसका परिणाम हुआ कि एनडीए प्रत्याशी की यहां जीत हुई. इस कारण आप सभी धन्यवाद के पात्र है. तारापुर विधानसभा क्षेत्र में पहले भी विकास का काफी कार्य हुआ है.

''इस क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर कार्य किया जा रहा है, जिसे लेकर सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण किया. चानकन डेम का एरियल सर्वे किया, वहीं महाने नदी पर बने बियर का सर्वे कर उसे और बेहतर बनाने पर कार्य करने का निर्देश दिया गया. पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य है. पहले सड़कों पर लड़कियां नहीं निकलती थी. स्कूल की हालत काफी खस्ता थी. सरकार में आने के बाद इन सभी को ठीक करने का कार्य किया.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: 'भतीजे की शादी' के सवाल पर CM नीतीश ने कुछ इस तरह दिया Reaction

स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर उन्होंने कहा कि इस ओर काफी कार्य किया जा रहा है. कई अस्पतालों को बनाने के अलावा अन्य कई सुविधाओं को अस्पतालों को मुहैया करवाया जा रहा है. शिक्षा को लेकर सीएम ने कहा कि पंचायत स्तर तक प्लस 2 और इंटर तक की पढ़ाई की व्यवस्था करवाई जा रही है. साथ ही कहा कि शहीद स्मारक का उद्घाटन करने वो 15 फरवरी को एक बार फिर आएंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: मुंगेर में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Munger) सिंचाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए तारापुर विधानसभा के संग्रामपुर प्रखंड और तारापुर प्रखंड पहुंचे. हालांकि, इस दौरान कार्यक्रम में कई बदलाव किए गए थे. सबसे पहले सीएम को खडगपुर प्रखंड के चानकण डैम पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों से कार्यक्रम में बदलाव हुआ और यहां उनका आना रद्द हो गया. जिसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से संग्रामपुर प्रखंड के कटियारी पहुंचे. यहां उन्होंने 1965 में बने महानय बीयर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना का निरीक्षण करने मुंगेर पहुंचे CM

निरीक्षण के बाद सीएम नीतीश सड़क मार्ग से तारापुर पहुंचे. जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिंचाई अवर प्रमंडल के आईबी पहुंचे. जहां कुछ देर विश्राम कर आईबी के ठीक सामने लगाये गए टेंट में कार्यकर्ताओं से मिलें और क्षेत्र की समस्या की जानकारी ली. जिसके बाद तारापुर के ऐतिहासिक थाना भवन का निरीक्षण करते हुए शहीद स्मारक भवन पहुंचकर शहीदों के स्तूप पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सम्राट चौधरी और विधायक राजीव कुमार सिंह के अलावा कई प्रधान सचिव और वरीय अधिकारी मौजूद थे.

देखें वीडियो

तारापुर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद समारोह में कार्यकर्ताओं ने अपने मन की बात सीएम और अन्य मंत्रियों के अलावा अधिकारियों के समक्ष रखी. कार्यकर्ताओं ने सीएम को अवगत कराते हुए क्षेत्र की कई समस्याओं को बताया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि कैसे तारापुर में खाद की कमी है, स्कूल और अस्पताल की स्थिति में और सुधार होना है. कज टेटियाबम्बर और हवेली खडगपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था उतनी सुदृढ़ नहीं है. महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में एक भी स्टेडियम नहीं है, जिसके कारण कई खेल प्रतिभा अपना दम तोड़ रही हैं.

संवाद सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं की बात को ध्यानपूर्वक सुना और सुनने के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनावी दौरे के दौरान मैंने वादा किया था कि कार्यकर्ताओं से मिलने आऊंगा. इस कारण मुझे आना पड़ा. आप सभी ने चुनाव के दौरान काफी बेहतरीन कार्य किया जिसका परिणाम हुआ कि एनडीए प्रत्याशी की यहां जीत हुई. इस कारण आप सभी धन्यवाद के पात्र है. तारापुर विधानसभा क्षेत्र में पहले भी विकास का काफी कार्य हुआ है.

''इस क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर कार्य किया जा रहा है, जिसे लेकर सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण किया. चानकन डेम का एरियल सर्वे किया, वहीं महाने नदी पर बने बियर का सर्वे कर उसे और बेहतर बनाने पर कार्य करने का निर्देश दिया गया. पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य है. पहले सड़कों पर लड़कियां नहीं निकलती थी. स्कूल की हालत काफी खस्ता थी. सरकार में आने के बाद इन सभी को ठीक करने का कार्य किया.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: 'भतीजे की शादी' के सवाल पर CM नीतीश ने कुछ इस तरह दिया Reaction

स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर उन्होंने कहा कि इस ओर काफी कार्य किया जा रहा है. कई अस्पतालों को बनाने के अलावा अन्य कई सुविधाओं को अस्पतालों को मुहैया करवाया जा रहा है. शिक्षा को लेकर सीएम ने कहा कि पंचायत स्तर तक प्लस 2 और इंटर तक की पढ़ाई की व्यवस्था करवाई जा रही है. साथ ही कहा कि शहीद स्मारक का उद्घाटन करने वो 15 फरवरी को एक बार फिर आएंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.