मुंगेर: बिहार का मुंगेर जिला एक ओर बाढ़ तो दूसरी तरफ सुखाड़ का दंश झेल रहा है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार मुंगेर पहुंचे, जहां उन्होंने वर्षों से मृत पड़े डकरा नाला पंप नहर परियोजना का निरीक्षण (CM Inspected Canal Project In Munger) किया. इस योजना को दोबारा धरातल पर लाने के लिए सीएम ने जिला प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए. डीएम नवीन कुमार (DM Naveen Kumar) ने बताया कि इस योजना के शुरू होने से जिले के जमालपुर, धरहरा सहित लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा क्षेत्र के लगभग 12 सौ एकड़ जमीन को फिर कभी सुखाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः सूखाग्रस्त इलाकों में CM नीतीश का हवाई सर्वेक्षण, इन जिलों का लिया जायजा
दोबारा शुरू होगी ये नहर परियोजनाः दरअसल सीएम नीतीश कुमार बाढ़ और सुखाड़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में वो मुंगेर भी पहुंचे और हवाई सर्वेक्षण के दौरान उनका हैलीकॉप्टर तेल लेने के लिए मुंगेर के सफियाबाद हवाई अड्डे पर उतरा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई अड्डा पर बने लाउंज में जिला के तमाम वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुखाड़ की स्थिति का जायजा लिया और किसानों का हाल चाल जाना. इस बीच उन्होंने वर्षों से मृत पड़े डकरा नाला पंप नहर परियोजना का निरीक्षण कर इसे दोबारा शुरू करने की बात कही.
मुख्यमंत्री ने किया योजना का निरीक्षणः दरअसल इस योजना को कई बार शुरू करने की पहल तो की गई पर वो सफल नहीं हो पाई. इस बार जिले में कई सौ एकड़ भूमि सुखाड़ की चपेट में आने के बाद पुनः इस योजना को धरातल पर लाने की आवश्यकता महसूस होने लगी है. मुख्यमंत्री ने योजना का स्थलीय निरीक्षण कर उसे पुनः शुरू करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से कार्य योजना बनाकर उसे अमल में लाने का निर्देश दिया है.
डीपीआर बनाने का निर्देश जारीः इस संबंध में मुंगेर डीएम नवीन कुमार ने बताया कि डकरा नाला परियोजना को दोबारा शुरू करवाने का निर्देश सीएम से प्राप्त हुआ है. इस पर डीपीआर बनाने का निर्देश विभाग को दे दिया है. जल्द ही कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा. सीएम करीब डेढ़ घंटा मुंगेर में रुके और उनके साथ कई आलाधिकारी और तारापुर के विधायक राजीव सिंह मौजूद थे.
"डकरा नाला परियोजना को दोबारा शुरू किया जाएगा. सीएम ने इसका निर्देश दिया है. इस योजना के शुरू होने से जिले के जमालपुर, धरहरा सहित लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा क्षेत्र के लगभग 12 सौ एकड़ जमीन को फिर कभी सुखाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा"- नवीन कुमार, डीएम
ये भी पढ़ेंः 'थर्ड फ्रंट नहीं मेन फ्रंट बनेगा, सब एकजुट होने पर राजी', मिशन दिल्ली पर बोले नीतीश