मुंगेरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar Tarapur visit) 8 दिसंबर बुधवार को तारापुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वे तारापुर आरएस कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा जनता को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वे एसडीएम तारापुर कार्यालय के बगल में सिंचाई विभाग के मैदान में जनता एवं कार्यकर्ता के शिकायतों को सुनेंगे. इसके साथ ही ऑन स्पॉट निराकरण भी करेंगे.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव में जीत के बाद 'मिशन नीतीश' में जुटा JDU, अगले साल 5 राज्यों के चुनाव पर नजर
नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी रहेंगे. वे मुंगेर के सांसद भी हैं. इसके अलावा बिहार सरकार के कई मंत्री एवं कई विभागों के मुख्य सचिव भी मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे. जदयू जिला अध्यक्ष संतोष साहनी ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री आ रहे हैं. कार्यकर्ता एवं जनता के साथ संवाद करेंगे. कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इस क्षेत्र में पर्यटन को लेकर कई घोषणा भी वे कर सकते हैं.
नीतीश कुमार द्वारा तारापुर विधानसभा का दौरा कई मायने में अहम है. दरअसल, 2010 से ही यह सीट जदयू के खाते में रही है. इससे पहले कांग्रेस राजद एवं अन्य दलों के पास थी. 2010 में जदयू से नीता चौधरी चुनाव जीती. इसके बाद 2015 में नीता चौधरी के पति सह सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति मेवालाल चौधरी ने जदयू के टिकट पर चुनाव जीता. 2020 में भी मेवालाल चौधरी ने जदयू के टिकट से दुबारा जीत हासिल की.
2021 में मेवालाल चौधरी की आकस्मिक निधन के बाद उपचुनाव हुआ. इन दोनों के निधन के बाद तारापुर में जदयू का कोई कद्दावर नेता नहीं रहा. मेवालाल चौधरी के पुत्र ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया और अपने परिवार का उत्तराधिकारी जदयू के कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह को बता दिया. इस बार जदयू ने राजीव कुमार सिंह को टिकट दी. वे चुनाव जीत गए. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नीता चौधरी और मेवालाल चौधरी के निधन के बाद इस इलाके में जदयू का कोई बड़ा चेहरा नहीं है. ऐसे में जदयू अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने के लिए राजीव कुमार सिंह के कद को और ऊंचा करेगी.
इसलिए भी नीतीश कुमार का यह दौरा खास माना जा रहा है. क्योंकि तारापुर विधानसभा में भाजपा अधिक मजबूत दिखाई दे रही है. तारापुर विधानसभा के भीष्म पितामह कहलाने वाले शकुनी चौधरी के पुत्र सम्राट चौधरी वर्तमान में भाजपा कोटे से बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं. इस इलाके में चौधरी परिवार का दबदबा है. नीतीश कुमार तारापुर पिछले 2 माह में 5 बार आ चुके हैं. वह अलग बात है कि इस बार वे अपने उम्मीदवार के जीतने के बाद लोगों को धन्यवाद देने आ रहे हैं लेकिन इसी बहाने तारापुर के राजनीतिक पिच को मजबूत भी वे करेंगे.
मुख्यमंत्री के बुधवार को सुबह 10 से 11 के बीच तारापुर आने की सूचना है. वे 4 बजे तक तारापुर में रुकेंगे. इस दौरान उनका तारापुर, असरगंज, हवेली खड़गपुर एवं संग्रामपुर का भी दौरा प्रस्तावित है. तारापुर में मुख्य कार्यक्रम आरएस कॉलेज मैदान में होगा. वे जनता एवं कार्यकर्ताओं के शिकायतों को भी सुनेंगे. नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. खुद मुंगेर डीएम नवीन कुमार आरएस कॉलेज पहुंचकर कार्यक्रम स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारी का जायजा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP