ETV Bharat / state

मुंगेर: बीजेपी नेता और पूर्व हार्डकोर नक्सली की गला रेतकर हत्या - crime in bihar

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता दिनेश कोड़ा घर से ये कहकर निकले थे की वो पास के ही गांव बंगलवा जा रहे है. लेकिन जब वो देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी. दिन बीत जाने के बाद परिजनों ने दिनेश कोड़ा की तलाश शुरू की. इस दौरान सतघरवा जलाशय के पास घने जंगल में उनका शव परिजनों को मिला.

हत्या
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 11:35 PM IST

मुंगेर: बीजेपी नेता और पूर्व हार्डकोड नक्सली की गला रेत कर बेरहमी से नक्सलियों ने की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को जंगल में फेंका दिया. शव के पास से नक्सलियों का एक पर्चा, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है. पर्चे में पुलिस की मुखबिरी सह नक्सलियों के नाम पर लेवी उठाने का आरोप है.

जंगल में मिला शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता दिनेश कोड़ा घर से ये कहकर निकले थे की वो पास के ही गांव बंगलवा जा रहे हैं. लेकिन जब वो देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी. दिन बीत जाने के बाद परिजनों ने दिनेश कोड़ा की तलाश शुरू की. इस दौरान सतघरवा जलाशय के पास घने जंगल में उनका शव परिजनों को मिला.

बीजेपी नेता और पूर्व हार्डकोर नक्सली की हत्या

छानबीन में जुटी पुलिस
परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस घटना की सूचना मिलने के आधे घंटे बाद पहुंची. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

आपसी विवाद में हत्या
इस मामले में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि मृतक दिनेश कोड़ा पूर्व में नक्सल संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप में रहा था. उस पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पहली नजर में में यह आपसी विवाद में हत्या का मामला लग रहा है. घटना स्थल पर दिनेश कोड़ा की बाइक और मोबाइल के साथ-साथ एक नक्सली पर्चा भी पुलिस ने बरामद किया है.

  • तेजस्वी की CM उम्मीदवारी को लेकर मांझी के बोल- महागठबंधन में हैं कई दिग्गज, बैठक के बाद होगा ऐलान https://t.co/tf6CFPFF7t

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'पुलिस से नहीं है कोई संबध'
डीआईजी ने कहा कि घटना स्थल पर बरामद नक्सली पर्चे के बारे में कहा कि इसमें लिखी बातें सहीं नहीं हैं. मृतक का पुलिस से कोई संबध नहीं है और न ही वो नक्सल गतिविधियों की जानकरी पुलिस महकमे को देता था. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी.

मुंगेर: बीजेपी नेता और पूर्व हार्डकोड नक्सली की गला रेत कर बेरहमी से नक्सलियों ने की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को जंगल में फेंका दिया. शव के पास से नक्सलियों का एक पर्चा, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है. पर्चे में पुलिस की मुखबिरी सह नक्सलियों के नाम पर लेवी उठाने का आरोप है.

जंगल में मिला शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता दिनेश कोड़ा घर से ये कहकर निकले थे की वो पास के ही गांव बंगलवा जा रहे हैं. लेकिन जब वो देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी. दिन बीत जाने के बाद परिजनों ने दिनेश कोड़ा की तलाश शुरू की. इस दौरान सतघरवा जलाशय के पास घने जंगल में उनका शव परिजनों को मिला.

बीजेपी नेता और पूर्व हार्डकोर नक्सली की हत्या

छानबीन में जुटी पुलिस
परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस घटना की सूचना मिलने के आधे घंटे बाद पहुंची. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

आपसी विवाद में हत्या
इस मामले में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि मृतक दिनेश कोड़ा पूर्व में नक्सल संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप में रहा था. उस पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पहली नजर में में यह आपसी विवाद में हत्या का मामला लग रहा है. घटना स्थल पर दिनेश कोड़ा की बाइक और मोबाइल के साथ-साथ एक नक्सली पर्चा भी पुलिस ने बरामद किया है.

  • तेजस्वी की CM उम्मीदवारी को लेकर मांझी के बोल- महागठबंधन में हैं कई दिग्गज, बैठक के बाद होगा ऐलान https://t.co/tf6CFPFF7t

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'पुलिस से नहीं है कोई संबध'
डीआईजी ने कहा कि घटना स्थल पर बरामद नक्सली पर्चे के बारे में कहा कि इसमें लिखी बातें सहीं नहीं हैं. मृतक का पुलिस से कोई संबध नहीं है और न ही वो नक्सल गतिविधियों की जानकरी पुलिस महकमे को देता था. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी.

Intro:मुंगेर- भाजपा नेता व पूर्व हार्डकोड नक्सली की गला रेत कर बेरहमी से नक्सलियों ने की हत्या। हत्या कर शव को जंगल में फेंका. शव के पास मिला नक्ससली पर्चा, बाइक और मोबाईल. पर्चा में पुलिस की मुखबिरी सह नक्सलियों के नाम पर लेवी उठाने का है आरोप. घटना की जानकरी मिलते घटना पर एसपी सहित कई पुलिसकर्मी पहुंचे. डीआईजी ने नक्सली पर्चा की जाँच के दिये निर्देश. जल्द होगा घटना का उद्भेदन. वही निर्मम हत्या से इलाके में दहशत का माहौल.Body:दरअसल मुगेंर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लड़ैयाटांड़ थाना के सतघरवा जलाशय समीप घनी झाड़ियों में अनुसूचित जनजाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष (भाजपा) दिनेश कोड़ा का क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. घटना की जानकरी मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और अपने बेटे का गला रेत कर की गयी हत्या को देख दंग हो गये. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस घटना की सुचना मिलने के आधे घंटे बाद पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी गौरव मंगला, एएसपी सदर हरि शंकर कुमार, एएसपी अभियान राणा नवीन सतघरवा जंगल पहुंचे। जहां उन्होनें मृतक के पार्थिव शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुगेंर भेज दिया।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि भाजपा नेता दिनेश कोड़ा घर से ये कहकर निकले थे की वो पास के ही गांव बंगलवा जा रहे है. लेकिन जब वो देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी. सुबह से जब परिजनों ने दिनेश कोड़ा की तलाश शुरु की तो सतघरवा जलाशय समीप के ही घने जंगल में उसका शव परिजनों को मिला. साथ ही वहां मृतक की बाइक और मोबाईल भी बरामद किया गया. वही घटना स्थल पर एक नक्सली पर्चा भी पुलिस ने बरामद किया है जिसमें लिखा है पार्टी के नाम पर पैसा वसूलना, पुलिस की मुखबरी और दबदबा कायम करने का आरोप नक्सलियो ने दिनेश कोड़ा पर लगाया है. इन कारणों से नक्सलियों ने उसे सजाये मौत का फरमान जारी किया था. मृतक के परिजनों ने बताया की जमीनी विवाद को लेकर टिल्ला गांव के ग्रामीणों ने
निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया है और बेहरमी से उसकी हत्या कर दी.
बाइट - बाबू कोड़ा. मृतक का पिता
बाइट - मुर्ति देवी, मृतक की बहन
वही घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना की जाँच को लेकर डॉग स्क्वाइड की टीम को बुलाया. जिससे इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों तक पहुंचा जा सके। इस मामले में मुगेंर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महराज ने बताया की मृतक दिनेश कोड़ा पूर्व में नक्सल संगठन में सक्रिय सदस्य के रुप में रहा है. उस पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है. प्रथम दृष्टया जाँच में ये आपसी विवाद में हत्या का मामला लग रहा है. घटना स्थल पर दिनेश कोड़ा की बाइक और मोबाईल के साथ-साथ एक नक्सली पर्चा भी पुलिस ने बरामद किया है. डीआईजी ने कहा की घटना स्थल पर बरामद नक्सली पर्चे के अनुसार मृतक का पुलिस से कोई संबध नहीं है और ना ही वो नक्सल गतिविधियो की जानकरी पुलिस महकमें को देता था. उन्होंने कहा की पुलिस मामले की जाँच कर जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी.
बाइट - मनु महराज , डीआईजी , मुंगेर

गौरतलब हो कि मृतक की पत्नी किरण देवी शेखपुरा सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं।दिनेश कोड़ा पूर्व में नक्सली संगठन में शामिल था. बाद में वह समाज की मुख्यधारा में जुड़ा। कर सामाजिक जीवन का निर्वाह कर रहा था। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.