मुंगेर: मुंगेर-संग्रामपुर प्रखंड में नल जल योजना का बुरा हाल है. वित्तीय वर्ष 2016 -17 की योजना भी अधूरी पड़ी है. सरकार की सात निश्चय योजना कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गई है. ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं उपलब्ध हो रहा है. बिहार सरकार की सात निश्चय योजना में शामिल हर घर-नल जल योजना का जिले में बुरा हाल है. फिलहाल हालत यह है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 की योजना यहां अबतक अधर में लटकी हुई है.
लूटपाट और कमीशनखोरी की चढ़ी भेंट
मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के दीदारगंज, दुरमट्टा, बलिया, झिकुली, कुसमार, बढौनिया, ददरीजाला सहित अन्य पंचायतों के वार्डों में वित्तीय वर्ष 2016-17 की योजना अब तक अधूरी है. इसे देखने वाला यहां कोई नहीं है. हर घर नल जल योजना लूटपाट और कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गयी है. जबकि प्रखंड के कई पंचायतों में हर घर-नल जल योजना शुरू होने से पहले ही ध्वस्त भी हो चुका है.
दोषी पदाधिकारियों, संवेदकों पर होगी कार्रवाई
वहीं, ग्रामीण सुधीर यादव ने बताया कि वार्ड नंबर छह में बनने वाला जलमीनार टावर को पांच नंबर वार्ड में लगा दिया गया है. मामले के बाबत संग्रामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की पूरे मामले की गहराई से जांच करायी जायेगी और दोषी पदाधिकारियों और संवेदकों पर कार्रवाई होगी.