मुंगेरः पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके बेटे सुमित सिंह की मुसीबत बढ़ गई है. उनके खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए मुंगेर एसपी लिपि सिंह जुट गई हैं.
नरेंद्र सिंह के बेटे की भी होगी गिरफ्तारी
पूरा मामला मुंगेर के कोतवाली थाना इलाके का है. बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में सर्किट हाउस से कुणाल को गिरफ्तार किया गया था. कुणाल खुद को ललन सिंह का पीए बताकर लोगों से ठगी किया करता था. उसने नरेंद्र सिंह और उनके बेटे पूर्व विधायक सुमित सिंह का नाम लिया था. इसके बाद ही पुलिस की टेढी नजर बाप-बेटे पर पड़ गयी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया.
ये भी पढ़ेंः जहानाबाद: देश विरोधी भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम के घर पुलिस ने की छापेमारी
'जांच के बाद जारी किया गया गिरफ्तारी वारंट'
कोतवाली थाना में धारा 406, 420, 467, 468, 472, 120b और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. 6 दिन पहले पूर्व मंत्री नरेंद्र और उनके बेटे की गिरफ्तारी का आदेश मुंगेर पुलिस ने निकाला था. इस संबंध में मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने कहा कि जांच के बाद मामले में दोनों की संलिप्तता पाई गई, उसके बाद ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.