मुंगेर: सरकार की नए कोरोना गाइडलाइन जारी होने के बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर डीएम रचना पाटिल एवं पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी गंभीर सड़कों पर उतरे. इस दौरान अधिकारियों से नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.
इसके अलावे आइसोलेशन सेंटर में संदिग्ध मरीजों का हाल-चाल एवं ऑक्सीजन की आपूर्ति के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार कोरोना केयर सेंटर पहुंचे.
मुंगेर प्रशासन ने लोगों से की अपील
डीएम रचना पाटिल और पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए मुंगेर की सड़कों पर उतरे. उन्होंने लोगों अपने घरों में रहने की अपील की. साथ ही कहा कि घर में सुरक्षित रहे और जरुरत पड़ने पर ही बाहर निकलें. बाहर निकलने पर मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
यह भी पढ़ें: बिहार : कोरोना संक्रमितों और मौतों के ग्राफ में उछाल, हर रोज 12000 से ज्यादा नए केस और दो अंकों में मौतें
बीडीओ ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा
इधर, कोरोना संक्रमण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने शहर में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया. इसके बाद क्वींस रोड हॉस्पिटल में बनाए गए कोरोना केयर सेंटर में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम प्रसाद के साथ पहुंचे. जहां कोरोना मरीजों के आत्मविश्वास बढ़ाने को लेकर बीडीओ ने संवाद स्थापित किया.
जनता को स्वास्थ्य और खुशहाल देखना मकसद
बीडीओ ने बताया कि पुलिस प्रशासन और चिकित्सकों की टीम का एक ही उद्देश्य है- कोरोना को हराते हुए जनता को स्वस्थ एवं खुशहाल देखना. इसलिए लोगों को भी चाहिए कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बेवजह घरों से बाहर ना निकलें.