ETV Bharat / state

Jamalpur Rail Factory की छत पर सोलर प्लेट लगा रहे तीन मजदूर नीचे गिरे, आंधी-बारिश से बचने के दौरान हादसा - मुंगेर न्यूज

बिहार के जमालपुर रेल इंजन कारखाना में एक बड़ा हादसा होने की सूचना है. बताया जाता है कि यहां छत पर काम कर रहे तीन मजदूर अचानक नीचे जमीन पर गिर गए. तीनों को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है.

जमालपुर रेल कारखाना में हादसा
जमालपुर रेल कारखाना में हादसा.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 3:40 PM IST

मुंगेर : बिहार की लौहनगरी जमालपुर के रेल इंजन कारखाना में आज शनिवार 30 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया. तीन प्राइवेट मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. करीब 11 बजे तीन मजदूर 30 फीट ऊपर मशीन शॉप शेड के ऊपर चढ़ कर सोलर पैनल लगा रहे थे. तभी अचानक तेज आंधी के साथ बरसात होने लगी. तीनों हड़बड़ी में शेड से नीचे आने के दौरान स्लिप कर जमीन पर गिर पड़े.

एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रहीः घायल तीनों मजदूर के नाम नीतीश कुमार, अंकित कुमार और गोलू कुमार हैं. तीनों सोलर प्लेट लगाने को लेकर कारखाना के द्वारा अनुबंधित ठेकेदार के मजदूर हैं. तीन मजदूरों के गिरने की सूचना पर घटनास्थल पर तैनात साइड इंचार्ज के साथ-साथ अन्य रेलकर्मी और अधिकारी मौके पर भागे भागे पहुंचे. तीनों को तत्काल उठाकर एंबुलेंस से जमालपुर रेलवे मुख्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां तीनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. एक को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है.

"तीनों मजदूर शेड पर काम करते हुए नीचे गिर पड़े, जिससे तीनों को काफी चोटें आई है. सिर पर चोट लगने के साथ साथ कई हड्डियां भी फ्रेक्चर हुई हैं. दो मजदूरों की स्थिति खतरे से बाहर है. एक मजदूर नीतीश कुमार को काफी गंभीर चोटें आई हैं. बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है."- डॉक्टर जे के प्रसाद, मुख्य रेल अस्पताल अधीक्षक

तीनों मजदूरों का पहला दिन थाः घायलों में मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव निवासी मोहन तांती का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, मानगढ़ गांव निवासी सुदेश कुमार का 23 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और अरुण सिंह का 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार शामिल है. ये तीनों आज पहले दिन ही काम करने आए थे. घटना की सूचना मिलते मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय भी रेल अस्पताल पहुंच कर घायल मजदूरों के स्थिति का हाल जाना.

मुंगेर : बिहार की लौहनगरी जमालपुर के रेल इंजन कारखाना में आज शनिवार 30 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया. तीन प्राइवेट मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. करीब 11 बजे तीन मजदूर 30 फीट ऊपर मशीन शॉप शेड के ऊपर चढ़ कर सोलर पैनल लगा रहे थे. तभी अचानक तेज आंधी के साथ बरसात होने लगी. तीनों हड़बड़ी में शेड से नीचे आने के दौरान स्लिप कर जमीन पर गिर पड़े.

एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रहीः घायल तीनों मजदूर के नाम नीतीश कुमार, अंकित कुमार और गोलू कुमार हैं. तीनों सोलर प्लेट लगाने को लेकर कारखाना के द्वारा अनुबंधित ठेकेदार के मजदूर हैं. तीन मजदूरों के गिरने की सूचना पर घटनास्थल पर तैनात साइड इंचार्ज के साथ-साथ अन्य रेलकर्मी और अधिकारी मौके पर भागे भागे पहुंचे. तीनों को तत्काल उठाकर एंबुलेंस से जमालपुर रेलवे मुख्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां तीनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. एक को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है.

"तीनों मजदूर शेड पर काम करते हुए नीचे गिर पड़े, जिससे तीनों को काफी चोटें आई है. सिर पर चोट लगने के साथ साथ कई हड्डियां भी फ्रेक्चर हुई हैं. दो मजदूरों की स्थिति खतरे से बाहर है. एक मजदूर नीतीश कुमार को काफी गंभीर चोटें आई हैं. बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है."- डॉक्टर जे के प्रसाद, मुख्य रेल अस्पताल अधीक्षक

तीनों मजदूरों का पहला दिन थाः घायलों में मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव निवासी मोहन तांती का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, मानगढ़ गांव निवासी सुदेश कुमार का 23 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और अरुण सिंह का 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार शामिल है. ये तीनों आज पहले दिन ही काम करने आए थे. घटना की सूचना मिलते मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय भी रेल अस्पताल पहुंच कर घायल मजदूरों के स्थिति का हाल जाना.

Last Updated : Sep 30, 2023, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.