मुंगेर: बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अजफर शम्सी पर हुई गोलीबारी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री और डीजीपी का पुतला दहन किया. यह विरोध प्रदर्शन जिला संयोजक सन्नी कुमार के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक पर किया गया.
'लॉ एंड ऑर्डर लागू करने में फेल सरकार'
विभाग प्रमुख शंकर सिंह ने कहा कि जिसकी सरकार में खुद के कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी. वहीं, प्रदेश मंत्री विक्की आनंद ने कहा बिहार में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. शिक्षा के मंदिर में दिनदहाड़े अपराधी प्रोफेसर पर गोलियां चला रहे हैं. बिहार सरकार लॉ एंड ऑर्डर लागू करने में फेल हो चुकी है. जिला संयोजक सनी कुमार ने कहा कि मुंगेर प्रशासन और बिहार डीजीपी अपराधियों पर जल्द कार्रवाई करें नहीं तो एबीवीपी चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी.
ये भी पढ़ें- अजफर शम्सी हमला: बोले JDU प्रवक्ता, अपराधी कोई भी हो, बख्शे नहीं जाएंगे
दिनदहाड़े मारी गई गोली
बता दें कि बिहार प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने गोली मारी दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी जमालपुर कॉलेज में प्रोफेसर भी हैं. सुबह 11 बजे वह कॉलेज में व्याख्यान देने जा रहे थे. इसी दौरान कॉलेज परिसर में ही उन्हें गोली मार दी गयी. अजफर शम्सी के बेटे असद शम्सी ने बताया कि एक ऑटो में सवार तीन-चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अजफर को दो गोली लगी है. इसमें से एक गोली उनके सिर के पिछले हिस्से में लगी है, वहीं दूसरी गोली पेट में लगी है.