मुंगेर: जिले के हरिणमार दियारा इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से 50 राउंड से अधिक गोलियां चलाई गई. इस दौरान 50 हजार का इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से रायफल बरामद की गई. मुठभेड़ के दौरान मौके पर मुंगेर की एसपी लिपि सिंह भी मौजूद थी.
एसटीएफ टीम से मांगा सहयोग
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि हरिणमार थाना अंतर्गत झौआ बहियार साहिब दियारा में कुछ अपराधियों का जमावड़ा हुआ है. किसी व्यक्ति की हत्या के इरादे से अपराधी एकजुट हो रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने एसटीएफ से सहयोग मांगा. एसटीएफ की टीम मुंगेर पहुंची और इसके बाद एसटीएफ और मुंगेर पुलिस बल की संयुक्त टीम का गठन किया गया.
अपराधियों ने की फायरिंग
एसपी के नेतृत्व में एसटीएफ और जिला पुलिस बल की टीम दियारा इलाका पहुंची. लगभग दो किलोमीटर आगे जाने के बाद मक्के के खेत में छुपे अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों ओर से 50 राउंड से अधिक फायरिंग की गई. एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल जमीन के बल लेटकर क्रालिंग करते हुए टीम आगे बढ़ी. इसी दौरान फायरिंग कर रहे इनामी अपराधी मृत्युंजय यादव को एक पुलिस राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके सहयोगी श्याम पटेल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
अपराधी हत्या की बना रहे थे योजना
पुलिस कार्रवाई के दौरान हथियारों और गोलियों की बरामदगी भी हुई है. गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे लोग वीर सिंह यादव की हत्या की योजना बना रहे थे. इसके अलावा अपराधी ने अपनी सगी भाभी की हत्या की योजना भी बनाई थी. गिरफ्तार अपराधी मृत्युंजय यादव काफी शातिर अपराधी है. इसके खिलाफ अब तक सात मामले दर्ज हो चुके हैं. हत्या के चार मामले उसके खिलाफ दर्ज हो चुके हैं. हत्या के दो मामलों में यह फरार था. कुछ दिनों पहले खगड़िया में भी इसने फायरिंग की थी. अपराधियों से पूछताछ में कई अन्य जानकारियां मिली है.