मुंगेर: जिले के संग्रामपुर प्रखंड के दुर्गापुर गांव में 20 साल पुराना यात्री शेड गिरने से बच्चे की मौत हो गई. वहीं, घटनास्थल पर 3 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें....कोरोना ने छीना प्लम्बर और इलेक्ट्रीशियन का रोजगार, अब परिवार का पेट पालने की सता रही चिंता
यात्री शेड गिरने से बच्चे की मौत
जानकारी के अनुसार, दिपक मांझी का 3 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार अपनी दादी के साथ घर से निकला था. दादी पानी लेने के लिए आगे चली गई और बच्चा जर्जर यात्री शेड में खेलने लगा. इस बीच यात्री शेड का पिलर सहित छज्जा बच्चे के ऊपर गिर पड़ा और बच्चे की दबकर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें.... शराबबंदी पर विपक्ष का हमला, कहा- सत्ता संरक्षण में चल रहा शराब बेचने का खेल
घर में मचा कोहराम
इधर छज्जा गिरता देख ग्रामीण दौड़ कर आए और दबे हुए बच्चे को निकाला. जब तक बच्चे को बाहर निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.