मधुबनी: अवैध संबंधों में आड़े आ रहे परिवार को रास्ते से हटाने के लिए एक महिला ने पूरे परिवार को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया. जहरीली चाय पीने से उसके देवर की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि, उसके दो बेटों की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक यह घटना जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के सादुल्हपुर गांव की है.
महिला से देवर का था अवैध संबंध
जहरीली चाय पीने की वजह से महिला के देवर संतोष की मौत हो गई है. वहीं परिवार के पांच अन्य सदस्य भी इलाजरत हैं. अन्य सदस्यों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इस संबध में मृतक संतोष साह की पत्नी का आरोप है कि मृतक का अपनी भाभी के साथ अवैध संबध था, जिसके कारण परिवार वालों ने जबरन जहर पिला दिया.
मृतक की पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार
इस संबध में मृतक की पत्नी ने बिस्फी थानाध्यक्ष को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थाने को दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरे पति का अवैध संबध अपने भाभी के साथ था. विगत 9 अक्टूबर को उसकी भाभी संतोष को अपने मायके दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के थलवाड़ा गांव लेकर गई. और वहीं ज़हर पिला दिया.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पत्नी ने बताय कि घटना की सूचना पाकर जब वो अपने भाई के साथ दरभंगा को निकली तो परिवार वालों ने घर सादुल्हपुर बुला लिया, जब वहां पहुंची तो अपने पति को मृत पाया. घटना की सूचना पाकर बिस्फी पुलिस मौके पर पंहुच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना दरभंगा जिले के थलवाड़ा गांव की है. इसीलिए शव को वहीं भेज दिया जाएगा. प्राथमिकी भी वहां के संबधित थानों में दर्ज की जाएगी.