मधुबनी: जिले के रहिका थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है. जहां पर एक ऑटो सवार महिला ने थूकने के लिए जैसे ही अपना सिर बाहर निकाला, सामने से आ रही पिकअप वैन ने उसके सिर में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
लोगों ने किया सड़क जाम
स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला ऑटो पर सवार होकर मधुबनी से रहिका जा रही थी. कुछ दूर आगे बढ़ने पर उसने थूकने के लिए जैसे ही अपना सिर बाहर निकाला. तभी मधुबनी की तरफ से तेज रफ्तार में पिकअप वैन आ रही थी. वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर उसे धीमा नहीं कर पाया और महिला के सिर पर टक्कर मारते हुए निकल गया. जिसके चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रहिका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है. महिला की पहचान के लिए पुलिस छानबीन में जुटी है.