मधुबनी: जिले में सरकार की महत्वकांक्षी योजना, सात निश्चय योजना के तहत मिलने वाले हर घर नल-जल योजना पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है. इस योजना में बड़े पैमाने पर लूट खसोट मची हुई है. वहीं, जिले के झंझारपुर अनुमंडल के महीनाथपुर पंचायत के जंपर गांव वार्ड नंबर 13 में पानी का पाइप लाइन बिछाने के बाद भी लोगों के घर पानी नहीं पहुंचा है.
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि गांव में जलापूर्ति को लेकर बोरिंग करवा दिया गया है. पाइप लाइन बिछा कर सभी के घरों में नल भी लगा दिया गया है. मगर कई महीने बीत गये है फिर भी पानी नहीं मिला है. साथ ही ग्रामिणों का आरोप है कि इस योजना को पूरा करने वाले ठेकेदार पेमेंट लेकर फरार हो गये हैं. लोग घरों में लगाये गये इस नल की टोटी में गाय का बछड़े बांधते हैं.
'काम अब नए सिरे से और अच्छे ढंग से किया जायेगा'
बीडिओ डॉक्टर अमित कुमार ने बताया पहले एमसी द्वारा कार्य किया गया था. जो बीच में ही कार्य छोड़ दिया. पहले एडवांस दे दिया जाता था लेकिन अब सरकार की नई गाइडलाइन आयी है. इसमे एडवांस नहीं दी जाएगी क्योंकि एडवांस देने के कारण स्थिति कहीं-कहीं खराब होने की सूचना मिली है. वहीं, काम अब नए सिरे से और अच्छे ढंग से किया जायेगा.