मधुबनी: प्रदेश के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने जिले में चल रही कई योजनाओं को लेकर झंझारपुर में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. यहां पश्चिमी कोसी नहर को लेकर चल रही कई योजनाओं के तहत काम को मई तक पूरा करने का आदेश भी दिया. इस बैठक में जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.
'मई तक हो जाएगा काम पूरा'
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि जिले में 1960 से कमला नदी के टूटे हुए बांध को ठीक करना और नहर योजना सहित कई योजनाओं पर हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक ये कार्य सफल नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि इस काम को हर हाल में मई तक पूरा करने का आदेश दिया गया है.
'पंजाब की तरह किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा पानी'
संजय झा ने कहा कि जून से नहर के जरिए किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलना शुरू हो जाएगा. पंजाब की तरह किसानों को सिंचाई के लिए यहां भी पानी मिलेगा.