मधुबनीः बिहार के मधुबनी में बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) का जयनगर जाने के दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार उन्हें पाग-दुपट्टा से सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में आए दिन हत्याएं, डकैती, चोरी, लूट, महिलाओं के साथ बदसलूकी चरम से बाहर हो चुकी है. यह सरकार इन चीजों पर लगाम लगाने में विफल हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'भारत हिंदू राष्ट्र था, है और हिंदू राष्ट्र रहेगा', विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का बयान
मधुबनी में कानून व्यवस्था ध्वस्तः उन्होंने बताया कि लौकहा विधानसभा में बासुदेवपुर पंचायत के नवटोली मोहल्ला में जगन्नाथ गुप्ता को उनके दरवाजे पर पहुंचकर नजदीकी से गोली मारकर हत्या कर दी गई. आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसमें 16 नामजद अभियुक्त हैं. भय का माहौल व्याप्त है. उनके पुत्र पवन गुप्ता को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है, लेकिन सरकार और प्रशासन सोयी हुई है. वहीं मधुबनी जिला में विगत दिनों से कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त है.
जिले में कई जगह हुई आपराधिक घटनाएंः जिले में कई अन्य जगहों पर घटित घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कलुआही प्रखंड के मलमल पंचायत के राढ गांव में महादलित वर्ग की शोभा देवी और लाल बाबू राम की हत्या कर दी गई. नारार पूर्वी पंचायत के थानटोल में मुकेश कुमार की हत्या कर दी गई. बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ गांव में निर्धन दिव्यांग माता पिता के एकमात्र पुत्र प्रह्लाद झा की निर्मम हत्या कर दी गई. बासोपट्टी प्रखंड के घोरबंकी गांव में विजय कुमार पांडे के यहां भीषण डकैती की गई. देवता थाना के धमियापट्टी गांव में बटोही ठाकुर के यहां भीषण डकैती की गई. कलुआही प्रखंड के कलिकापुर काली मंदिर से मूर्ति चोरी की गई.
चुनाव में बिहारवासी सरकार को देंगे जवाबः उन्होंने कहा कि इस तरह की अन्य कई घटनाएं जिले में हुई है, लेकिन महागठबंधन की पुलिस प्रशासन कान में तूर का तेल देकर सोई हुई है. उन्होंने बताया कि इसका जवाब जिला नहीं बिहार वासी 2024 और 2025 में देकर सबक सिखाएंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष शंकर कुमार झा, ऋषिकेश कुमार राघव सहित विधायक हरि भूषण ठाकुर ,विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ , पूर्व जिला अध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर, संजीव कुमार बादल, देवेंद्र कुमार यादव, ज्योति नारायण मंडल, मनोज कुमार मुन्ना ,प्रमोद सिंह, उपस्थित थे.
"महागठबंधन की सरकार में आए दिन हत्याएं, डकैती, चोरी, लूट, महिलाओं के साथ बदसलूकी चरम से बाहर हो चुकी है. यह सरकार इन चीजों पर लगाम लगाने में विफल हो चुकी है. लौकहा विधानसभा में बासुदेवपुर पंचायत के नवटोली मोहल्ला में जगन्नाथ गुप्ता को उनके दरवाजे पर पहुंचकर नजदीकी से गोली मारकर हत्या कर दी गई. आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसमें 16 नामजद अभियुक्त हैं. भय का माहौल व्याप्त है" -विजय कुमार सिन्हा नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा