मधुबनीः जिले के खिरहर थाना अंतर्गत हिसार गांव मे दो नाबालिक बहनों की डूब कर मौत हो गई. दोनों बच्चियां गांव से दूर मिट्टी खोदने के लिए तालाब के किनारे गई हुई थी. इसी क्रम में दोनों तालाब में नहाने लगी. गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों की डूबकर मौत हो गई. दोनों का शव बरामद कर लिया गया है.
ग्रामीणों की सहयोग से तालाब से दोनों बहनों का शव बाहर निकाला गया. एक शव तालाब से बाहर निकाला गया, जबकि दूसरी लड़की की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम हो गई. दोनों लड़कियों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चियां तालाब में नहाने गई थी. नहाने के दौरान डूब गई, एक को बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन दूसरे की मौत अस्पताल जाने ले जाने के दौरान मौत हो गई.
14 और 15 वर्ष की हैं दोनों बहनें
तालाब में नहाने गई दोनों लड़कियां की डूब कर हो गई. दोनों की उम्र 14 और 15 वर्ष है. दोनों बहनों की मौत से गांव मे कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों में मातम छा गया. बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन किया गया है. सरकार की तरफ से इस दौरान घर में ही रहने की सलाह दी गई है. बावजूद इसके लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं.