मधुबनी: बिहार के मधुबनी स्थित जिला कृषि कार्यालय के परिसर में कृषि विभाग मधुबनी (Agriculture Department Madhubani) के तत्वावधान में दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का उद्घाटन विधायक सह पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, MLC घनश्याम ठाकुर जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय यादव और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मेलें के प्रथम दिन अतिथियों द्वारा किसानों को उन्नत खेती की ओर कदम बढ़ाने और उन्नत कृषि यंत्रों के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया.
ये भी पढे़ंः मधुबनी पेंटिग देखकर ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त का खिला चेहरा.. बोले- Wow Wonderful
कृषकों ने ली स्टॉल में प्रदर्शित यंत्रों की विस्तृत जानकारी: उक्त अवसर पर किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई. जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये कृषकों ने जिले के यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाए गए स्टॉल में प्रदर्शित यंत्रों की विस्तृत जानकारी हासिल की.
यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाए गए स्टॉल: मौके पर 45 किसानों द्वारा विभिन्न यंत्र विक्रेताओं से कृषि यंत्र जैसे रोटावेटर, कल्टीवेटर, चाफ कटर, धान थ्रेशर, गेहूं थ्रेशर, रीपर बाइंडर (ट्रैक्टर चलित), रीपर बाईंडर (3 व्हील एवं 4 व्हील), इलेक्ट्रिक पंप सेट (मोटर) आदि यंत्रों की खरीदारी की गई. जिस पर कुल 16,23,000 रुपए का अनुदान कृषि विभाग द्वारा कृषकों को दिया जायेगा. इस मेले से किसानों में काफी उत्साह देखने को मिला.
ये भी पढ़ेंः पटना जंक्शन पर मधुबनी पेंटिंग को बढ़ावा दे रहीं प्रियंका, सभी उत्पादों पर अपने हाथों से उकेरी डिजाइन