ETV Bharat / state

मधुबनी: तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - डूबने से दो भाइयों की मौत

मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मधुबनी
मधुबनी
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 8:26 AM IST

मधुबनी: बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री पंचायत के वार्ड 2 स्थित बाजितपुर गांव में तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई है. मौत की खबर से कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान बेचन राम के 14 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार और 7 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक पड़ोस के पांच अन्य बच्चों के साथ स्नान करने गया था. इसी दौरान घटना घटित हो गई.

ये भी पढ़ें- दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचा था, गंगा नदी में डूबने से हुई मौत

तलाब में डूबने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार, घर की मरम्मति के लिए सभी महिलाएं मिट्टी लाने बाजितपुर और सिरवारा गांव की सीमा पर तालाब किनारे गई थी. महिलाओं के साथ दोनों बच्चे भी तालाब के पास पहुंच गये थे, जहां से महिलाएं मिट्टी लेकर वापस लौट गई और बच्चे गांव के पांच अन्य बच्चों के साथ तालाब में स्नान करने लगे. अधिक पानी में चले जाने के कारण दोनों बच्चे डूब गए. पानी में डुबकी मारने के बाद जब दोनों बच्चे पानी से ऊपर नहीं निकले तो अन्य बच्चों शोर मचाते हुए उनके परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन भागते-भागते तालाब के पास पहुंचे और दोनों का शव पानी से बाहर निकाला.

पीड़ितों को मदद दिलाने की होगी कोशिश
वहीं, इसके बाद परिजनों की ओर से घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बेनीपट्टी थाने के एसआई रवींद्र प्रसाद ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता ने बताया कि घटना दुखद है. एक ही परिवार के दो चिराग बुझ गये. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

मधुबनी: बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री पंचायत के वार्ड 2 स्थित बाजितपुर गांव में तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई है. मौत की खबर से कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान बेचन राम के 14 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार और 7 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक पड़ोस के पांच अन्य बच्चों के साथ स्नान करने गया था. इसी दौरान घटना घटित हो गई.

ये भी पढ़ें- दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचा था, गंगा नदी में डूबने से हुई मौत

तलाब में डूबने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार, घर की मरम्मति के लिए सभी महिलाएं मिट्टी लाने बाजितपुर और सिरवारा गांव की सीमा पर तालाब किनारे गई थी. महिलाओं के साथ दोनों बच्चे भी तालाब के पास पहुंच गये थे, जहां से महिलाएं मिट्टी लेकर वापस लौट गई और बच्चे गांव के पांच अन्य बच्चों के साथ तालाब में स्नान करने लगे. अधिक पानी में चले जाने के कारण दोनों बच्चे डूब गए. पानी में डुबकी मारने के बाद जब दोनों बच्चे पानी से ऊपर नहीं निकले तो अन्य बच्चों शोर मचाते हुए उनके परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन भागते-भागते तालाब के पास पहुंचे और दोनों का शव पानी से बाहर निकाला.

पीड़ितों को मदद दिलाने की होगी कोशिश
वहीं, इसके बाद परिजनों की ओर से घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बेनीपट्टी थाने के एसआई रवींद्र प्रसाद ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता ने बताया कि घटना दुखद है. एक ही परिवार के दो चिराग बुझ गये. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.