मधुबनी: राजनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को अचानक चलने लगी. ट्रेन चलते ही रेल कर्मी में हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बाद ट्रेन करीब एक किलोमीटर दूर तक चलने के बाद रुकी. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर लगी अंत्योदय एक्सप्रेस एकाएक मधुबनी की तरफ बढ़ने लगी. यह देख कर रेल के स्टाफ और अन्य लोगों में अफरा तफरी मच गई.
जंजीर तोड़ कर निकल गई ट्रेन
स्थानीय लोगों और रेल कर्मी के अथक प्रयासों के बाद ट्रेन गुमटी नंबर 20 सी के नजदीक आ कर रुकी. रेल की बोगी में जंजीर लगा कर रखा गया था. लेकिन फिर भी ट्रेन जंजीर तोड़ कर निकल गई. बता दें लॉक डाउन के बाद ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है. यह ट्रेन 10 दिनों से दो नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी थी.
हवा के दवाब से ढुलक गई ट्रेन
स्टेशन के एसएम मुकेश कुमार दास ने बताया कि ट्रेन की बोगी ढुलकान पर लगी हुई थी. हवा के दवाब से पीछे की ओर ढुलक गई. ईश्वर की कृपा से किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ. बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया.