मधुबनी: अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और धान अधिप्राप्ति 1868/ प्रति क्विंटल खरीदने के मांगों के साथ ट्रैक्टर परेड आयोजित हुआ. जिले के हरलाखी, रहिका, पंडौल, कलुआही, राजनगर और खजौली से 100 के आसपास किसान ट्रैक्टर के साथ सप्ता, चभचा मोड़, रांटी गुमटी होते हुए जलधारी चौक से समाहरणालय, रेलवे स्टेशन, शंकर चौक से चभचा मोड़ पर ट्रैक्टर परेड समाप्त हुआ.
दर्जनों किसान हुए शामिल
किसानों के ट्रैक्टर परेड का नेतृत्व सीपीआई जिला मंत्री मिथिलेश झा, किसान सभा के जिला सचिव लक्ष्मण चौधरी, किसान सभा के राज्य सचिव मनोज मिश्रा, राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार पांडेय, अरविंद प्रसाद, किसान सभा के जिला अध्यक्ष सूर्यनारायण महतो, किसान नेता अनिल कुमार मिश्र सहित दर्जनों किसानों ने ट्रैक्टर परेड में भाग लिया.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा- हमें उम्मीद है ज्यूडिशियरी लालू को इंसाफ देगी
तानाशाही रवैये की निंदा
किसान द्वारा दिल्ली में कर रहे ट्रैक्टर परेड को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसक बनाने का प्रयास करने की निंदा भी की गई. साथ ही किसान पर पुलिसिया लाठीचार्ज, अश्रुगैस के गोले छोड़ने आदि घटनाओं को सरकार की तानाशाही रवैये के लिए भी निंदा की गई.