मधुबनीः जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. घटना अररिया ओपी थाना क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार से जा रही सूमो ट्रक से टकरा गई. जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
मृतक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव की 30 साल की आंगनबाड़ी सेविका प्रमिला देवी, लौकही थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी 26 साल के गूंजेश्वर साह और 6 साल की बच्ची राधिका कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना से आंगनबाड़ी सेविका बैठक करके वापस लौट रही थी. तभी अररिया ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर पिपलिया के पास तेज रफ्तार सूमो ट्रक से टकरा गई.
डीएमसीएच किया गया रेफर
घटना में घायल दो लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बिहार राज्य आंगनबाड़ी यूनियन संघर्ष समिति के मधुबनी मीडिया प्रभारी रमेश झा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गई वहीं, दूसरी आंगनबाड़ी सेविका काजल गुप्ता गंभीर रूप से घायल है. एक ही गांव के दो लोगों की मौत होने से वहां मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.