मधुबनी: जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के महथोर गांव बीती रात चौकीदार के घर में चोरी हो गयी. बीती रात चौकीदार अपने परिवार के साथ सरस्वती पूजा देखने गये थे. उस दौरान मौका पाकर चोरों ने लाखों रूपये के आभूषण और नगदी उड़ा दिये. वहीं पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
घर में घूसकर चोरी
जानकारी के मुताबिक फुलपरास थाना क्षेत्र के महथोर गांव के रहने वाले दिनेश पासवान चौकीदार हैं. वह परिवार के सभी सदस्यों के साथ सरस्वती पूजा देखने गये थे. इस दौरान चोर उनके घर में घूसकर कीमती आभूषण सहित नगदी पर हाथ मार दिये. पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की धर-पकड़ में जुटी है.
ये भी पढ़ें- सिवाल वाला रोड में दो दवा दुकानों से 7 लाख रुपये की चोरी
इस घटना को हम चैलेंज के तरह गंभीरता से लिए हैं. चोरों को जल्द पकड़ा जाएगा. घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की जा रही है. -कुमार कीर्ति, थानाध्यक्ष