मधुबनी: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. जिले में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और लोजपा नेता चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा किया. इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कहा कि इस क्षेत्र में 2014 में आया था. यहां 10 घंटा भी बिजली नहीं रहता था. लेकिन आज 20 घंटा बिजली रहता है. एक साल के अंदर गुजरात के तर्ज पर चौबीस घंटा बिजली यहां भी मिलने लगेगा. ऐसा नहीं हुआ तो वोट मांगने नही आऊंगा.
एनडीए भारी मतों से जीतेगी
वहीं, इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि देश में दो चरण का मतदान के रुझान में भारी मतों से एनडीए जीत रही हैं. नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. इस क्षेत्र का एनडीए युवा प्रत्याशी निश्चित विकास करेंगे. एनडीए सरकार में देश का विकास हुआ है.
प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए
एनडीए प्रत्याशी अशोक यादव को पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान समर्थकों का काफी भीड़ था. इस जनसभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ता कई दिनों से तैयारी में जुटे हुए थे. इसको लेकर प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम किया था.