मधुबनी: जिले के मधवापुर प्रखंड के बैरवा गांव में मिट्टी काटने के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली. प्रतिमा मिलने की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. फिलहाल, ग्रामीणों के सहयोग से ब्रह्म बाबा स्थान पर मूर्ति को रखा गया है. मूर्ति के दर्शन और पूजा के लिए लोगों का तांता लग गया.
यह भी पढ़ें - ऑनलाइन जवाब पर कड़ाई से नाराज हो रहे मंत्री, बीजेपी के नेता ही विधानसभा अध्यक्ष को दिखा रहे आंख
जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया मो. लतीफ राइन सड़क किनारे स्थित अपनी जमीन की मिट्टी कटवा रहे थे. करीब एक फीट की गहराई पर कुदाल मूर्ति से टकराया. इसके बाद भी मजदूरों ने खुदाई जारी रखी. उन्हें लग रहा था कि कोई पत्थर होगा, लेकिन मजदूरों ने जैसे-जैसे खुदाई की मिट्टी के नीचे से भगवान विष्णु की प्रतिमा निकली.
यह भी पढ़ें - बिहार के 894 थानों का डिजिटाइजेशन, CCTNS योजना के तहत आपस में कनेक्ट
ग्रामीण हीरा प्रसाद ने बताया कि खुदाई के दौरान मिली यह प्रतिमा करीब 10 क्विंटल की है. यह अष्टधातु की है या किसी अन्य पत्थर की इसकी पुष्टि पुरातत्व विभाग की जांच के बाद ही हो पाएगा.