मधुबनी: छात्र नेत्रा सह समाजसेवी प्रिया राज ने अपने गांव समेत अन्य कई गावों के लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. साथ ही कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया. हरलाखी प्रखंड के मनोहरपुर गांव की रहने वाली प्रिया ने घर-घर जाकर महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी के बीच सैकड़ों मास्क बांटे और लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की.
समाजसेवी प्रिया राज ने लोगों से कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस वायरस से जंग तभी जीता जा सकता है जब आप अपने और अपने परिवार की खातिर हर हाल में अगले 14 अप्रैल तक घरों में रहेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी काम से दवा दुकान, फल, दूध, सब्जी आदि लेनी हो तो ऐसे परिस्थिति में मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलें.
'सोशल डिस्टेंस का रखें ख्याल'
प्रिया ने आगे कहा कि बाहर निकलने के बाद सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. साथ ही वापस घर आने के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं. उन्होंने कहा कि अब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों में और तेजी से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.