मधुबनी: बिहार के मधुबनी में नशे ही हालत में छह लोग गिरफ्तार (Six people arrested in an intoxicated state) हुए हैं. जयनगर थाना क्षेत्र के बलधिया गांव से सभी को पकड़ा गया है. ये लोग शराब पीकर वहां हंगामा कर रहे थे. जांच में इनके शराब पीने की पुष्टि हो गई है.
ये भी पढ़ें: Video.. शराबबंदी वाले बिहार में नशेड़ी का हंगामा तो देखिए.. बार बार ले रहा था तेजस्वी का नाम
नेपाल में पी थी शराब: जानकारी के अनुसार नेपाल से शराब का सेवन कर ये लोग मधुबनी के बलधिया क्षेत्र में जाकर हंगामा कर रहे थे. उसी दौरान गश्ती दल के बिपिन कुमार सिंह सहित पुलिस सशस्त्र बल ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. सभी को थाना लाया. जहां पूछताछ के बाद जयनगर अनुमंडलीय अस्प्ताल में टेस्ट करवाया गया. पुलिस के मुताबकि शराब पीने की पुष्टि हुई है. गिरफ्तार शराबियों की पहचान साधु कुमार पासवान, भगत मुखिया, दिनेश पासवान, सचिन पासवान, रंजय कुमार राम और नंदकिशोर कुमार के रूप में हुई है.
नशे ही हालत में छह लोग गिरफ्तार: जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि, 'गिरफ्तार आरोपियों में बेला का साधु पासवान, बलुआटोल निवासी भगत मुखिया, बैतौन्हा निवासी रंजय कुमार राम और सचिन पासवान, राजनगर थाना क्षेत्र के गोड़ियारी निवासी राम कुमार राम, दरभंगा के केवटी जिबरा निवासी नंद किशोर गिरि और उसराही का अरोधन यादव शामिल है'. इधर, एसएसबी के अर्राहा बीओपी के जवान रमेश कुमार ने बाइक पर लदी 63.3 लीटर शराब जब्त की है.
ये भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने लिए पानी की तरह बहाया जा रहा पैसा, पढ़ें कैसे