ETV Bharat / state

मधुबनी: 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से आंकड़ा पहुंचा 79, प्रशासन अलर्ट

जिले में 18 मई तक कुल 1454 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 1260 रिपोर्ट निगेटिव आई. जबकि 73 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, अभी 121 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है.

डीएम
डीएम
author img

By

Published : May 20, 2020, 11:30 AM IST

मधुबनी: जिले में कोरोना के 6 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है. ये सभी 6 केस शहर में ही मिले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. लोगों को इससे नहीं डरने की बात कही गई है. बल्कि, ऐसे समय में लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा
प्रवासी मजदूरों का प्रदेश आना निरंतर जारी है. प्रवासी मजदूरों के आने की वजह से मधुबनी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. एक बार फिर जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज मधुबनी शहर में मिले हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 73 से बढ़कर 79 हो गई है. जबकि 13 पॉजिटिव मरीज जंग जीतकर स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. मधुबनी शहर में जो 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं वो 18 वर्षीय पुरुष, 21 वर्षीय पुरुष, 20 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष 18 वर्षीय पुरुष और 20 वर्षीय पुरुष हैं.

जिला प्रशासन अलर्ट
पॉजिटिव मरीज मिलने से शहर वासियों में डर समाया हुआ है. जिले में 18 मई तक कुल 1454 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 1260 रिपोर्ट निगेटिव आई. जबकि 73 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, अभी 121 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. बाकी और सैंपल भेजे गए हैं. जिलाधिकारी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. बेवजह सड़कों पर नहीं निकलने की सलाह दी है. साथ ही, बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लगातार अपील कर रहे हैं.
फिलहाल जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इस चुनौती से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कि जा रहे हैं. लेकिन, बाहर से प्रवासियों का जिले में आने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसकी वजह से इंतजाम कम पड़ जा रहे हैं. लेकिन, प्रशासन तैयारी में पूरी तरह जुटा हुआ है.

मधुबनी: जिले में कोरोना के 6 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है. ये सभी 6 केस शहर में ही मिले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. लोगों को इससे नहीं डरने की बात कही गई है. बल्कि, ऐसे समय में लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा
प्रवासी मजदूरों का प्रदेश आना निरंतर जारी है. प्रवासी मजदूरों के आने की वजह से मधुबनी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. एक बार फिर जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज मधुबनी शहर में मिले हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 73 से बढ़कर 79 हो गई है. जबकि 13 पॉजिटिव मरीज जंग जीतकर स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. मधुबनी शहर में जो 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं वो 18 वर्षीय पुरुष, 21 वर्षीय पुरुष, 20 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष 18 वर्षीय पुरुष और 20 वर्षीय पुरुष हैं.

जिला प्रशासन अलर्ट
पॉजिटिव मरीज मिलने से शहर वासियों में डर समाया हुआ है. जिले में 18 मई तक कुल 1454 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 1260 रिपोर्ट निगेटिव आई. जबकि 73 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, अभी 121 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. बाकी और सैंपल भेजे गए हैं. जिलाधिकारी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. बेवजह सड़कों पर नहीं निकलने की सलाह दी है. साथ ही, बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लगातार अपील कर रहे हैं.
फिलहाल जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इस चुनौती से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कि जा रहे हैं. लेकिन, बाहर से प्रवासियों का जिले में आने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसकी वजह से इंतजाम कम पड़ जा रहे हैं. लेकिन, प्रशासन तैयारी में पूरी तरह जुटा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.