मधुबनी: जिले में मधुबनी हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है इन आरोपियों की नेपाल से गिरफ्तारी की गई है. पुलिस मुख्यालय ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
आरोपी प्रवीण झा भावी मुखिया
छह गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रवीण झा, नवीन झा, चंदन झा, भोला सिंह, मुकेश साफी और अन्य शामिल है. बताया जाता है कि प्रवीण झा आगामी पंचायत चुनाव में मुखिया का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. वो खुद को भावी मुखिया बताता है.
प्रवीण झा के बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि वो बजरंग दल का जिलाध्यक्ष भी है और 'रावण सेना' नाम से एक स्थानीय संगठन भी चलाता है. यह संगठन कथित रूप से ब्राह्मणों के हित की बात करता है.
16 हो चुकी हैं गिरफ्तारी
आईजी अजिताभ कुमार ने बताया कि मधुबनी हत्याकांड के 35 नामजद अभियुक्तों में से बीते 10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उसके बाद छह और गिरफ्तारी हुई है. अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं."
भोला सिंह सिंह मुख्य आरोपी
उन्होंने कहा कि 27 लोगों के बारे में वादी ने बताया था कि सभी घटनास्थल पर थे. बाकी लोग छिपे हुए थे. पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रवीण झा को साथियों के साथ रघौली से गिरफ्तार किया गया है. पांचों गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रवीण झा, नवीन झा, चंदन झा, भोला सिंह और मुकेश साफी है.
पढ़ें: मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु
पढ़ें: मधुबनी गोलीकांड मामलाः बेनीपट्टी SHO पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड