मधुबनीः कांग्रेस के बागी नेता शकील अहमद ने एक बयान में कांग्रेस पार्टी से निष्कासित होने की बात को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि यह गलत है और बिल्कुल झूठी खबर है. कुछ मीडिया के लोगों ने गलत खबर चलाई है.
शकील अहमद ने कहा कि चुनाव के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ काननी कार्रवाई करूंगा. उनका कहना है कि उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ी है, अच्छा वोट भी मिला है. कांग्रेस को इससे क्या फर्क पड़ता है जो मुझे निष्कासित करेगी.
'मीडिया पर करूंगा कानूनी कार्रवाई'
दरअसल, 5 मई को मीडिया में यह खबर छपी थी कि कांग्रेस ने शकील अहमद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. लेकिन बाद में यह खबर गलत बताई गई. जिस पर शकील अहमद ने एक्शन लेने की बात कही है. ऐसे में अब देखना होगा कि वो किस-किस मीडिया के खिलाफ कार्रवाई करते हैं.
क्यों नाराज थे शकील अहमद
मालूम हो कि महागठबंधन के तहत मधुबनी की सीट विकासशील इंसान पार्टी के खाते में चली गई थी. जिसके बाद से वह नाराज चल रहे थे. अहमद पहले भी मधुबनी से सांसद रहे हैं. वह इस सीट से टिकट मांग रहे थे. लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बगावत कर दी और मधुबनी से निर्दलीय ही कूद पड़े. 15 अप्रैल को शकील अहमद ने पार्टी के प्रवक्ता पद से दे दिया था इस्तीफा.