मधुबनी: 25 फरवरी से माध्यमिक शिक्षकों का अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. इसी क्रम में मधुबनी जिले के समाहरणालय के पास शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन लोगों ने लोकगीत गाकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया.
'मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल'
माध्यमिक शिक्षा संघ की अध्यक्ष सरिता देवी ने बताया कि अपने विभिन्न मांगों को लेकर हम लोग स्कूल से सड़क पर उतर चुके हैं. समान काम के बदले समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा जैसी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
'सरकार हम लोगों को बेवजह बदनाम कर रही'
वहीं, संघ के वरिष्ठ शिक्षक रमेश ओझा ने बताया कि पिछले 25 फरवरी से उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है. वेतनमान देने, सेवा शर्त और माननीय राज्यकर्मी का दर्जा देने आदि मांगों को लेकर शिक्षक संघ हड़ताल पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हम लोगों को बेवजह बदनाम कर रही है. विभिन्न कार्यों में हम लोगों को लगवा कर हम लोग के समय को बर्बाद करवाती है. जब तक सरकार हम लोगों की मांगें नहीं मानेगी यह हड़ताल जारी रहेगा.