मधुबनी: जिले से अनाज के कालाबजारी करने का मामला सामने आया है. ट्रक से अनाज मिलने की सूचना पर जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी, अपर एसडीओ गोविंद कुमार मौके पर पहुंचकर ट्रक जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: रोहतास उद्योग समूह के कब बहुरेंगे दिन, बजट को लेकर लोगों की टिकी निगाहें
चालक और खलासी फरार
बता दें कि ट्रक राज्य खाद्य निगम के गोदाम से अनाज लेकर दुली पट्टी गांव में पहाड़ी मंडल के घर के समीप लगी हुई थी. जहां ट्रक चालक और खलासी चावल की बोरी उतार रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम बेबी कुमारी और अपर एसडीओ गोविंद कुमार मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों को देखते ही चालक और खलासी ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: 'लोक-लुभावन बजट के आसार, महामारी-आर्थिक संकट के बीच बड़ी चुनौती'
थाना को सौंपा गया ट्रक
एसडीएम ने अनाज से लदे ट्रक को पहाड़ी मंडल के घर के समीप से जब्त कर लिया है. इसके साथ ही ट्रक को जयनगर थाना को सौंप दिया है.
मामले की जांच कर दोषियों के खिलफ समुचित कार्रवाई की जाएगी. ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गया है. -बेबी कुमारी, एसडीएम