मधुबनीः जिले के बेनीपट्टी में एसडीएम अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कार्यालय प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कर्मचारी, निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि की मौजूद रहे.
कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर निकालें प्रभात फेरीः एसडीएम
बैठक के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रभातफेरी निकालने, झंडोतोलन, फैंसी क्रिकेट मैच आयोजित कराने और स्थलों की साफ सफाई सहित कई बिदुंओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान एसडीएम ने निर्देश दिया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय, संस्था के द्वारा प्रभातफेरी और अन्य सभी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
26 जनवरी को कोविड 19 वैक्सीनेशन की झांकी निकाली जाएगी
इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को कोविड 19 वैक्सीनेशन से संबंधित झांकी निकालने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीएसपी, बीडीओ, मनरेगा पीओ सहित कई अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.